Priyanka Chopra के 168 करोड़ के घर में खतरनाक सीलन, मजबूरी में उठाया ऐसा कदम, अब चलेगा कोर्ट केस

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Feb 01, 2024, 05:33 PM IST

Priyanka Chopra Nick Jonas House Mold Infestation

Priyanka Chopra ने अपना सात बेडरूम वाला आलीशान बंगला खाली कर दिया है और इसके बाद बिल्डर के खिलाफ एक कानूनी कदम भी उठाया है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. वो निक जोनस (Nick Jonas) के साथ शादी करके कैलिफोर्निया में बस गई हैं. इस कपल की एक बेटी भी है. प्रियंका कैलिफोर्निया में अपने छोटे से परिवार के साथ एक आलीशान बंगले (Priyanka Chopra Luxury Home) में रहती हैं लेकिन अब ये 7 बेडरूम वाला ग्रैंड घर उन्हें खाली करना पड़ रहा है. प्रियंका ने एक बड़ी मजबूरी के चलते ये कदम उठाया है और इस फैसले के पीछे की वजह भी सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने पूरे मामले में कानूनी कदम भी उठा लिया है.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने कैलिफोर्निया में एक आलीशान बंगला खरीदा था, जिसकी कीमत 165 करोड़ बताई जा रही थी. इस बंगले में 7 बेडरूम, इनडोर बासकेट बॉल कोर्ट, प्राइवेट मूवी थिएटर, पूल-स्पा से लेकर कई लग्जरी सुविधाएं थीं. ये बंगला निक और प्रियंका का ड्रीम होम था लेकिन अब इस कपल ने अपने ड्रीम होम को छोड़ दिया है. इस बंगले को खाली करने के पीछे की वजह चौंकाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुतिबाक यहां मोल्ड इनफेस्टेशन हो गया था यानी बहुत ज्यादा सीलन हो गई थी. बताया जा रहा है कि सीलन की वजह से बंगले की हालत बहुत खराब हो गई थी. ये भी पढ़ें- Nick Jonas को स्टेज पर देख 'जीजू-जीजू' चिल्लाने लगी पब्लिक, इमोशनल हुईं प्रियंका चोपड़ा

बताया जा रहा है कि इस कपल ने घर खाली करने के बाद बिल्डर पर केस कर दिया है. शिकायत में कहा गया है कि ये सीलन इतनी खतरनाक हो चुकी थी कि सेहत के लिए खतरा बन गई थी. निक और प्रियंका ने अपनी खरीद को कैंसिल करने और एक्स्ट्रा मुआवजा भुगतान की मांग की है. इसके अलावा प्रियंका-निक ने इस सीलन पर खर्च किया गया आर्थिक खर्च भी वापस करने की मांग की है. जमा कराए गए कागजातों के मुताबिक सीलन को ठीक करने की कोशिश में करी 20 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.