डीएनए हिंदी: इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंटरव्यू में बॉलीवुड को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें कॉर्नर करके बॉलीवुड छोड़ने पर मजबूर किया गया था. वहीं, इसके बाद उन्हें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का सपोर्ट मिला था, कंगना ने करण जौहर (Karan Johar) पर आरोप लगाया था. वहीं, अब दिग्गज अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने 'बॉलीवुड गैंग' (Bollywood Gang) पर खुलासा किया है. उन्होंने बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) के खिलाफ साजिश कर उसे फिल्मों से बाहर निकालने का शॉकिंग आरोप गया है.
शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा है कि 'मैं इंडस्ट्री में ऐसे कम से कम 4 लोगों को जानता हूं जिन्होंने गैंग बनाकर मुझे और मेरे बेटे अध्ययन को कई प्रोजेक्ट से निकलवाया है. मैं ये बाद दावे के साथ कह सकता हूं. ये गैंगस्टर बहुत ताकतवर हैं और एक नाग से भी ज्यादा खतरनाक हैं लेकिन सच ये है कि वो बाधा तो पैदा कर सकते हैं आपको कभी रोक नहीं सकते हैं'. शेखर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर बहस की वजह बन गया है कई यूजर्स उनके खुलासे पर बात करते दिखाई दे रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रहा शेखर सुमन का ये ट्वीट-
ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra की कंपनी ने एक साल में कमा ली इतनी दौलत, पीछे रह गईं Kylie Jenner और Selena Gomez
इससे पहले प्रियंका ने अपने इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें बॉलीवुड छोड़ने पर मजबूर किया गया था. उन्होंने बताया कि था कि उन्हें हर तरफ से किनारे ढकेला जा रहा था. उन्होंने कहा था कि 'मुझे गेम्स खेलने वाली चीज पसंद नहीं है मैं उस तरह की पॉलिटिक्स से तंग आ चुकी थी और फिर मुझे लगा कि अब मुझे एक ब्रेक की जरूरत है. तब म्यूजिक की वजह से मुझे यहां से (बॉलीवुड) एक अलग दुनिया में जाने का मौका मिला'.
ये भी पढ़ें- 'Priyanka Chopra ने उनके चेहरे पर तमाचा मारा है', एक्ट्रेस की बहन ने बताया Bollywood का कड़वा सच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.