डीएनए हिंदी: 90s के दौर में बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस रागेश्वरी लूंबा (Raageshwari Loomba) आज फिल्मों से दूर हैं. कई हिट फिल्में और धमाकेदार म्यूजिक एल्बम देने वाली एक्ट्रेस रागेश्वरी अपने दौर की सबसे मशहूर पॉप स्टार भी कही जाती हैं. वहीं, करियर के पीक में रागेश्वरी एक दिन अचानक पर्दे से गायब हो गई थीं. जिसकी वजह से उनके फैंस ठगे से रह गए थे. रागेश्वरी ने इतना बड़ा फैसला मजबूर होकर लिया था. उन्हें एक गंभीर बीमारी हो गई थी जो चेहरे से जुड़ी थी. उनका लंबा इलाज चला और आज वो भले ही फिल्मों में नहीं हैं लेकिन अपनी ड्रीम लाइफ इंजॉय कर रही हैं.
Raageshwari Loomba रातों-रात बनीं स्टार
रागेश्वरी ने बेहद कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. पहले मॉडलिंग और फिर 22 साल की उम्र में रागेश्वरी ने अपना पहला म्यूजिक एल्बम 'दुल्हनिया' रिलीज किया था. इस वीडियो में रागेश्वरी ने एपीयरेंस भी दी थीं. बताया जाता है कि इस वीडियो की वजह से वो रातों-रात स्टार बन गई थीं.
ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai को 1993 के इस ऐड ने रातोंरात बना दिया था स्टार, आप भी देख कर हार बैठेंगे दिल
इसके बाद उन्होंने फिल्म 1993 में 'आखें' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था और यहां भी वो सुपरहिट साबित हुई थीं. वो 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' और 'जिद' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी थीं. इसके अलावा वो 90 के दशक में पॉपुलर पॉप स्टार थीं. वो अपने कॉन्सर्ट के लिए देश-विदेश में ट्रैवल भी करती थीं.
Face Paralysis की शिकार हुई थीं एक्ट्रेस
बताया जाता है कि जब एक्ट्रेस अपने करियर की पीक पर थीं उसी दौरान उनके साथ एक बेहद दुखद हादसा हुआ था. उन्हें पैरालिसिस अटैक पड़ा था जिसकी वजह से उनके चेहरे की एक तरफ की मांसपेशियां अस्थाई रूप से कमजोर हो गई थीं. इस बीमारी ने उनकी जिंदगी बदल कर रख दी थी.
ये भी पढ़ें- Ameesha Patel ने बिकिनी में दिखाया जबरदस्त बोल्ड अवतार, वीडियो देख ट्रोल्स बोले- बुढ़ापे में भी?
रागेश्वरी को अचानक अपने चेहरे में बदलाव महसूस हुए और उन्होंने डॉक्टर को दिखाने का फैसला लिया. उन्होंने डॉक्टर को बताया कि उनके चेहरे और चेस्ट का आधा हिस्सा सुन्न हो गया है. वो बात तक नहीं कर पा रही थीं. इसके बाद उन्होंने ट्रीटमेंट शुरू किया और थेरेपी के साथ योगा करने लगीं. इलाज से वो ठीक भी हो गई थीं लेकिन इस बीमारी के बाद वो गा नहीं सकती थीं.
कैमरे दूर ऐसी है लाइफ
रागेश्वरी ने 2012 में सुधांशु स्वरुप से शादी कर ली थी. सुधांशु संग रागेश्वरी का रिश्ता उनके पेरेट्स ने तय किया था. सुधांशु पेशे से एक वकील हैं. अब रागेश्वरी अपने पति के साथ लंदन में रहती हैं. वो अब एक मां भी हैं और वो फिल्मों से दूर फैमिली के साथ अपनी ड्रीम लाइफ इंजॉय कर रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.