डीएनए हिंदी: राधिका आप्टे (Radhika Apte) आज फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन गई हैं. उन्होंने ना केवल फिल्मों में बल्कि वेब सीरीज में काम कर लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. आज वो अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हालांकि उनका सफर इतना आसान नहीं रहा. राधिका ने हाल ही बॉलीवुड से जुड़े डार्क सीक्रेट्स के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका शुरुआती सफर उतना आसान नहीं रहा जितना लोगों को लगता है. उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा. लोगों ने उन्हें नाक, ब्रेस्ट और होठों की सर्जरी कराने तक की सलाह दे डाली थी.
बॉलीवुड की दुनिया दूर से काफी सुहानी दिखती है पर इसके पीछे छिपा दलदल बहुत ही कम लोगों को नजर आता है. हाल ही में एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने बॉलीवुड के काले राजों पर से पर्दा हटाया है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें सफल होने के लिए संघर्ष करना पड़ा. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें कई कारणों से फिल्मों में रिजेक्ट किया गया था. उनके बॉलीवुड डेब्यू के दौरान उनसे बोटोक्स से लेकर ब्रेस्ट इंप्लाट तक लगवाने के लिए कहा गया था.
राधिका ने कहा, 'मुझसे कहा गया था कि वो एक्ट्रेस ज्यादा सेक्सी लगती हैं और लोगों के बीच ज्यादा चर्चा में रहती हैं जिनके स्तन बड़े होते हैं और उनके होंठ भी बड़े होते हैं. वो अच्छी फिल्म थी जिसे ऐसे लोग बना रहे हैं जिनका मैं सम्मान कर रही हूं. मैंने सोचा नहीं था कि वो ऐसी मानसिकता रखेंगे. उम्मीद है इसमें बदलाव जरूर आएगा. मुझे अपने बाल कलर करवाने में ही 30 साल लग गए. मैं तो कभी इंजेक्शन भी नहीं लगवाऊंगी.'
ये भी पढ़ें: काजोल की बेटी को गोरेपन के लिए किया गया ट्रोल, गोरेपन के पीछे दीवाना भारत ...
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने बॉलीवुड में कदम रखा तब मुझ पर कई तरह के प्रेशर थे. कई लोगों ने मेरी बॉडी और चेहरे पर बदलाव करवाने की सलाह दी थी. पहली मीटिंग में मुझसे नाक की सर्जरी करवाने के लिए कहा गया. दूसरी मीटिंग में ब्रेस्ट सर्जरी. फिर मुझे पैरों में कुछ करवाने के लिए कहा गया, फिर जबड़े में और अंत में गालों पर भी कुछ भरवाने के लिए कहा गया था. मामला यहां खत्म नहीं हुआ. लोगों ने बोटेक्स के लिए भी कह डाला था. मुझे इन सब चीजों पर गुस्सा तो आया पर इसकी वजह से मुझे अपनी बॉडी से और भी प्यार हो गया.'
बता दें कि राधिका आप्टे फिल्म ‘पार्च्ड’, ‘मांझी: द माउंटेन मैन’, पैडमैन, ‘द लस्ट स्टोरीज’ और ‘रात अकेली है’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Bollywood में अब पैसे नहीं मिलते... कहकर 'दम मारो दम' सिंगर ने छोड़ी इंडस्ट्री
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.