Pornography Case: Raj Kundra ने PM Modi को लिखा लेटर, CBI जांच की उठाई मांग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 30, 2022, 02:43 PM IST

Raj Kundra का कहना है कि मुंबई क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें पोर्नोग्राफी मामले में फंसाया था.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) से जुड़े पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में एक बड़ा अपडेट सामने आया है.  मामले के एक साल बीत जाने के बाद अब बिजनस मैन ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. इतना ही नहीं, खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए राज ने सीबीआई (CBI) और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को एक पत्र भी लिखा है.

अपने इस पत्र में राज ने कहा कि मुंबई क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें पोर्नोग्राफी मामले में फंसाया था. इसके अलावा राज ने यह भी दावा किया कि पूरा मामला एक व्यवसायी के व्यक्तिगत प्रतिशोध पर बनाया गया था और उस व्यवसायी ने ही उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ मिलीभगत की थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राज कुंद्रा ने अपने इस पत्र में अधिकारियों का नाम तक लिखा है.

यह भी पढ़ें- Oops मोमेंट का शिकार हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस, भरी महफिल में हुआ ऐसा कांड 

राज कुंद्रा ने लिखा, 'ना तो वो एप मेरा था और ना ही उसमें अश्लील वीडियोज थीं. वो एप मेरे बहनोई का है और मुंबई क्राइम ब्रांच के कुछ अधिकारियों ने मुझे फंसाने के लिए यह सब कुछ किया है. इतना ही नहीं, केस से जुड़े हर गवाह पर मेरे खिलाफ गवाही देने का दबाव भी डाला गया था. मैं ऐसे कई गवाहों के बारे में डिटेल्स शेयर कर सकता हूं.'

राज का कहना है कि अश्लील फिल्म बनाने और इससे जुड़े किसी भी आरोपी से उनका कोई लेना देना नहीं है. पोर्नोग्राफी मामले में दायर चार्जशीट में उनका नाम ना होने के बावजूद पुलिस उन्हें इस मामले में घसीटते जा रही है.

यह भी पढ़ें- बंगाली एक्ट्रेस Bidisha De Majumdar ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा अपना दर्द 

बता दें कि राज कुंद्रा को बीते साल जुलाई में पोर्न ऐप केस में गिरफ्तार किया गया था. उन पर धोखाधड़ी, अश्लील वीडियो के प्रचार-प्रसार जैसे आरोप लगे थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.