डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी (Rajinikanth Wife) लता रजनीकांत (Latha Rajinikanth) पर धोखाधड़ी के चौंकाने वाले आरोप लगे थे. इस मामले में उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था. ये पूरा मामला एक फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़ा हुआ था और केस लता के सिग्नेचर के आधार पर खड़ा किया गया था. इस मामले में लंबे समय से विवाद चल रहा है लेकिन अब जाकर लता ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपनी ओर से सफाई देते हुए सारी बात बताई है. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में दुख जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने 'सेलिब्रिटी होने की कीमत चुकाई है'.
लता रजनीकांत के खिलाफ 10 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. फिल्म प्रोड्यूस करने वाली चेन्नई स्थित एड ब्यूरो एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड ने लता के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज कराया है. आरोप है कि उन्होंने फिल्म के को- प्रोड्यूसर मीडिया वन को 10 करोड़ रुपये उधार दिए थे और कॉन्ट्रैक्ट के कागजों पर लता रजनीकांत ने सिग्नेचर किए थे. इस केस में कोर्ट में सुनावाई हुई और बेंगलुरु कोर्ट ने लता को जमानत दे दी है. इस राहत के बाद लता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को झूठा बताया है. ये भी पढ़ें-
लता ने कहा कि 'मेरे लिए यह एक पब्लिक फिगर के अपमान और उत्पीड़न और शोषण का मामला है. सेलिब्रिटी होने की हमें इस तरह कीमत चुकानी पड़ती है'. उन्होंने कहा कि सेलेब्रिटी होने की वजह से मामला चाहे कितना भी छोटा हो उसे बड़ी खबर बना दिया जाता है. लता ने कहा कि ये केस सिर्फ उनकी छवि खराब करने के लिए खेला गया एक पैंतरा है और कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि 'ये सिर्फ एक साजिश थी, जिससे मैं निजात पा चुकी हूं. जिस पैसे के लेनदेन पर बवाल हो रहा है उससे मेरा कोई मलतब नहीं है'. लता ने बताया कि दूसरे पक्ष के साथ उनका समझौता हो चुका है और उन पर लगे आपराधिक आरोप रद्द कर दिए गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.