Rakhi Sawant के ड्राइवर ने चोरी किए लाखों के गहने और कैश, एक्ट्रेस ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांगी मदद

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jul 25, 2023, 12:17 PM IST

Rakhi Sawant Driver Stole Jewellery And Money: राखी सावंत के घर हुई चोरी

Rakhi Sawant ने एक वीडियो में बताया था कि किस तरह उनका ड्राइवर धोखा देकर भाग गया है. इस मामले में एक्ट्रेस ने CM Yogi Adityanath से मदद की गुहार लगाई थी.

डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ हाल ही में एक शॉकिंग घटना हुई है. राखी के घर चोरी हुई है और इस क्राइम को उनके ड्राइवर ने अंजाम दिया है. एक्ट्रेस का आरोप है कि उनके ड्राइवर पप्पू यादव ने कार, सोने के गहने और कैश चोरी किया है और अब फरार हो गया है. एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि ये ड्राइवर उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है. उन्होंने इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और सांसद रवि किशन (MP Ravi Kishan) से मदद की गुहार लगाई है.

राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है. राखी सावंत के मुताबिक पप्पू यादव नाम के शख्स को ड्राइवर के तौर पर रखा था. कुछ समय बाद ही ये ड्राइवर उनकी बीएमडब्ल्यू कार की चाबी, सोने के गहने और कैश लेकर फरार हो गया है. इस मामले में राखी ने महाराष्ट्र पुलिस से शिकायत की है. राखी ने मुंबई पुलिस से शिकायत की है लेकिन उन्होंने इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर के सांसद रवि किशन से मदद की अपील की है. इस मामले में सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस पप्पू के गांव और घर का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- राखी सावंत को आई आलिया भट्ट की कॉल, दिखावे के चक्कर में कर बैठीं ये बड़ी गलती

राखी सावंत बीते कुछ समय से मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उनकी कैंसर पीड़ित मां का निधन हो गया था और इसके बाद उनके पति आदिल खान ने उनके साथ घरेलू हिंसा को अंजाम दिया था. राखी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. काफी कोर्ट- कचहरी के बाद उनके पति को जेल हो गई थी. एक्ट्रेस ने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और पैसे हड़पने की साजिश के आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें- राखी सावंत ने गरीब बच्चों में लुटाएं हजारों रुपये, वजह जान हैरान हुए फैंस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.