Adil Khan Durrani: कौन हैं Rakhi Sawant के पति आदिल खान दुर्रानी, कैसे हुई पहली मुलाकात, यहां जानें सब कुछ

श्रेया त्यागी | Updated:Feb 08, 2023, 11:31 AM IST

Rakhi Sawant और Adil Khan Durrani की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई, आइए जानते हैं-

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को ओशिवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगते हुए FIR दर्ज कराई थी जिसके बाद ओशिवारा पुलिस ने एक्शन लेते हुए आदिल को अरेस्ट कर लिया. अपनी शिकायत में एक्ट्रेस ने बताया कि आदिल ने उनसे शादी के नाम पर सारे गहने और पैसे ले लिए हैं. इसके अलावा वे उन्हें बुरी तरह मारते-पीटते भी हैं. मीडिया को दिए गए अपने बयान में राखी ने कहा कि आदिल ने उनसे उनके घर की चाबियां तक छीन ली हैं और अब उन्हें धमकी देते हुए वापस करने से मना कर रहे हैं. इन सब के बीच आइए आपको बताते हैं कि आखिर आदिल खान दुर्रानी हैं कौन और राखी सावंत से उनकी पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी. 

कौन हैं आदिल खान दुर्रानी?
आदिल खान दुर्रानी मैसूर से ताल्लुक रखते हैं. उनकी उम्र 27 साल है और पेशे से वे एक बिजनेसमैन हैं. आदिल का कार का बिजनेस है. इसके अलावा वे राखी सावंत के साथ मिलकर मुंबई में एक डांस एकेडमी भी चलाते हैं. 

यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant: पति Adil Khan Durrani की बेवफाई से बुरी तरह टूट गईं राखी सावंत, बात करते-करते अचानक हुईं बेहोश

कैसे हुई पहली मुलाकात?
इस सवाल का जवाब देते हुए ई टाइम्स को दिए गए अपने एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत ने बताया था कि पहली बार आदिल से वे मैसूर में ही मिली थीं जहां उन्होंने एक्ट्रेस को एक BMW कार गिफ्ट की थी. इंटरव्यू के दौरान राखी ने कहा था, 'आदिल के भाई शैले मेरे दोस्त और कई शो में बिजनेस पार्टनर हैं. शैले ने ही मुझे आदिल से मिलावाया था जिसके बाद आदिल ने उनसे मेरा नंबर लिया. ऐसे हमारी बातचीत शुरू हुई.;'

राखी ने आगे बताया, 'रितेश के साथ ब्रेकअप के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी उस वक्त मुझे कुछ अच्छा नहीं लग रहा था. ऐसे में आदिल मेरी लाइफ में आया और उसने हमारी मुलाकात के एक महीने बाद ही मुझे प्रपोज कर दिया.'

यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant के भाई ने दिखाया किस तरह पीटता था पति Adil Khan, फोटो में दिखाए चोट के निशान

गौरतलब है कि राखी सावंत अक्सर ही आदिल खान के साथ बाहों में बाहें डाले नजर आ जाती थीं. हालांकि, बीते कुछ समय पहले जब एक्ट्रेस ने अपनी और आदिल की शादी के बारे में खुलासा किया तो हर कोई दंग रह गया. इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाले थे राखी द्वारा आदिल पर लगाए गए आरोप. बाद में कुछ समय के लिए दोनों का ये रिश्ता ट्रेक पर आता हुआ भी नजर आया था लेकिन अब अपनी मां जया भेड़ा के निधन के बाद से ही राखी एक बार फिर आदिल पर आरोप लगाती नजर आ रही हैं. बहरहाल दोनों के रिश्ते ने एक घिनौना मोड़ ले लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rakhi Sawant Adil Khan Durrani Rakhi Sawant Husband entertainment news