Raksha Bandhan Review: क्या 'रक्षा बंधन' धो पाएगी Akshay Kumar की फ्लॉप फिल्मों का दाग? जानिए कैसी है

हिमांशु तिवारी | Updated:Aug 11, 2022, 10:26 AM IST

Akshay Kumar Film Raksha Bandhan : अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन

Raksha Bandhan Twitter Review: बीती दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के ऊपर अपनी हालिया फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) को लेकर दबाव है. अतरंगी रे (Atrangi Re) के बाद अक्षय कुमार, आनंद एल राय (Anand L. Rai) की अगली फिल्म में भी काम कर रहे हैं. आइए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी यह फिल्म.

डीएनए हिंदी: Raksha Bandhan Twitter Review: आनंद एल राय (Anand L. Rai) के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) आज रिलीज हो रही है. फिल्म एक फैमिली कॉमेडी-ड्रामा है. फिल्म को हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों की तरफ से लिखा गया है. पांच बहनों की कहानी पर आधारित फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, सहजमीन कौर, स्मृति श्रीकांत और दीपिका खन्ना हैं. अतरंगी रे (Atrangi Re) के बाद यह दूसरी फिल्म है जिसमे अक्षय कुमार, आनंद एल राय के साथ काम कर रहे हैं. रक्षा बंधन के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म के लिए इस फेस्टिव सीजन से अच्छा मौका कोई और नहीं होगा, लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म के सामने आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) भी है, जो आज ही रिलीज हो रही है. बहरहाल आइए जानते हैं लोगों को कैसी लगी अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन.

फिल्म के शुरुआती रिव्यू ट्विटर पर आने शुरू हो गए हैं. आनंद एल राय और अक्षय कुमार की इस फिल्म को देखने आए दर्शक एक अच्छी फिल्म बता रहे हैं. इस साल दो बड़ी फ्लॉप फिल्मों - बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज के बाद, ऐसा लगता है कि अक्षय कुमार आखिरकार अपने पारिवारिक मनोरंजन के साथ दर्शकों के साथ तालमेल बिठाने में कामयाब रहे हैं. 

ये भी पढ़ें - Akshay Kumar पर भारी पड़े लाल सिंह चड्ढा, एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़

फिल्म देखने वालों का कहना है कि अक्षय कुमार की रक्षा बंधन को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और अभिनेता के करियर शानदार फिल्मों में से हो सकती है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "रक्षाबंधन अक्षय कुमार की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है भूमि पेडनेकर ने शानदार काम किया. आनंद एल राय ने साल की सबसे अच्छी फिल्म बनाई है. और यह फिल्म अक्षय कुमार के करियर की शानदार फिल्मों में से एक है."

 

एक अन्य यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, "रक्षाबंधन: ब्लॉकबस्टर! भाई और बहनों के प्यार की एक आदर्श कहानी.. क्या शानदार स्क्रिप्ट है.. अक्षय के करियर की बेस्ट एक्टिंग... आनंद एल राय का निर्देशन बहुत अच्छा है... मिस न करें!" 

ये भी पढ़ें - पांच साल बाद Akshay Kumar की फिल्म Raksha Bandhan को मिला U Certificate, जानिए इसका मतलब?

खबर अपडेट की जा रही है...

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

akshay kumar Raksha Bandhan bhumi pednekar Anand L. Rai Bollywood Movie Review