Ram Gopal Varma की मुश्किलें बढ़ीं, द्रौपदी मुर्मू पर कमेंट करने के चलते हुआ बड़ा एक्शन

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Jul 17, 2022, 04:03 PM IST

Ram Gopal Varma 

फिल्ममेकर Ram Gopal Varma अपने विवादित ट्वीट को लेकर मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. BJP के कार्यकर्ता ने फिल्म निर्माता के खिलाफ मुंबई की एक अदालत में केस दर्ज करा दिया है. फिल्म निर्माता ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार Draupadi Murmu को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपने एक विवादित ट्वीट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. फिल्ममेकर ने कुछ दिन पहले राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद से ही वो सवालों के घेरे में आ गए थे. सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट का जमकर विरोध हो रहा था. उनके खिलाफ हैदराबाद और लखनऊ में शिकायत दर्ज कराई गई थी पर अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. एक शिकायतकर्ता ने अब मुंबई की कोर्ट में भी याचिका दायर कर दी है जिससे राम गोपाल वर्मा की परेशानियां और बढ़ने वाली हैं.  

फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इस बार भी वो अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में हैं. अब उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है जिसमें उन पर कथित तौर पर राष्ट्रपति पद की एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. ये शिकायत बीजेपी कार्यकर्ता सुभाष राजौरा ने की है. इसके साथ ही फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मुंबई के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें: Ram Gopal Verma ने पूछा- द्रौपदी राष्ट्रपति तो पांडव और कौरव कौन? बीजेपी ने पुलिस से की शिकायत

राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? उससे भी ज़रूरी यह है कि कौरव कौन हैं?' 22 जून को किए इस ट्वीट पर घिरने के बाद राम गोपाल वर्मा ने सफाई भी दी थी. उनका कहना था कि किसी की भावनाओं को आहत करना उनका मकसद नहीं था. हालांकि उनकी ये सफाई लोगों को रास नहीं आई और अब फिल्म मेकर की मुश्किलें बढ़ती ही नजर आ रही हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Ram Gopal Varma Draupadi Murmu draupadi murmu latest news draupadi murmu news controversial tweet Ram Gopal Verma