डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसके साथ ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शायद अब एक्टर का स्टारडम धीरे-धीरे खत्म होने लगा है, पर्दे पर अक्षय की चमक फीकी पड़ने लगी है लेकिन 'राम सेतु' ने पहले ही दिन इन कयासों पर पूर्णविराम लगा दिया. 25 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है.
Ram Setu Box Office Day 1
राम सेतु का पहले दिन का कलेक्शन 15 करोड़ 25 लाख रुपये रहा है. इसके साथ ही यह फिल्म साल 2022 में अक्षय कुमार की बेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए लिखा, 'फिल्म ने मैट्रो सिटीज में एवरेज बिजनेस किया है. वहीं, मास पॉकेट्स में इसे अच्छी शुरुआत मिली है. लंबी छुट्टियों के चलते भी फिल्म को तगड़ा फायदा मिला. हालांकि, आगे ये मोमेंटम बनाए रखना मुश्किल हो सकता है.'
यह भी पढ़ें- Bhumi Pednekar ने Urfi Javed से उधार लिए कपड़े? Diwali Look देख लोगों ने कर डाला ट्रोल
नई फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड
एक तरफ जहां खिलाड़ी कुमार की पिछली तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं, ऐसे में हर किसी की गिगाहें एक्टर की लेटेस्ट रिलीज राम सेतु पर टिकी हुई थीं. राम सेतु का फर्स्ट डे कलेक्शन एक्टर की पिछली तीनों फिल्मों से ज्यादा रहा. राम सेतु ने बच्चन पांडे (₹12.20 करोड़), सप्राट पृथ्वीराज (₹10.65 करोड़) और रक्षा बंधन (₹8.05 करोड़), तीनों का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
यह भी पढ़ें- Urfi Javed के खिलाफ दर्ज हुई FIR, नए गाने में रिवीलिंग और Bold कपड़े बने मुसीबत?
राम सेतु में अक्षय कुमार का लुक और उनकी एक्टिंग को तो लोग खूब पसंद कर ही रहे हैं. इसके अलावा फिल्म के क्लाइमैक्स, VFX और स्टोरीलाइन ने भी व्यूअर्स को जमकर इंप्रेस किया है. इसके साथ ही राम सेतु साल 2022 की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. हालांकि, अब देखना ये होगा कि क्या आगे भी इसी तरह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम रख पाती है या नहीं?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.