रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर के लिए ये एक्टर था पहली पसंद, इन कारणों से ठुकरा दी थी फिल्म

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Dec 05, 2023, 04:34 PM IST

Ranbir Kapoor Vicky Kaushal

संदीप रेड्डी वांगा(Sandeep Reddy Vanga) की एनिमल(Animal) और दूसरी मेघना गुलजार(Meghna Gulzar) की सैम बहादुर(Sam Bahadur) के लिए मेकर्स की पहली पसंद रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के अलावा कोई और एक्टर था.

डीएनए हिंदी: सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को दो हिंदी फिल्में रिलीज हुई थीं. जिसमें से एक संदीप रेड्डी वांगा(Sandeep Reddy Vanga) की एनिमल(Animal) और दूसरी मेघना गुलजार(Meghna Gulzar) की सैम बहादुर(Sam Bahadur). फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) नजर आए हैं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. फिल्म ने महज तीन दिनों में 200 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि विक्की कौशल(Vicky Kaushal) स्टारर सैम बहादुर को उतनी लोकप्रियता हासिल नहीं हुई है. लेकिन फिर भी फिल्म ने अभी तक 25.50 करोड़ का बेहतरीन कारोबार कर लिया है. वहीं, इन दोनों ही फिल्मों के एक्टर रणबीर कपूर और विक्की कौशल को लोगों की जमकर तारीफ मिल रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों फिल्मों के लिए मेकर्स की पहली पसंद कोई और एक्टर था. 

दरअसल, फिल्म सैम बहादुर में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका के लिए सबसे पहले मेघना गुलजार विक्की नहीं, बल्कि रणवीर सिंह के बारे में विचार कर रही थीं. हालांकि रणवीर उस समय फिल्म 83 में व्यस्त थे और उन्हें इतनी जल्द एक और बायोपिक करने का खुद यकीन नहीं था. इसलिए उन्होंने इस भूमिका के लिए इनकार कर दिया. इसके अलावा रणवीर ने करण जौहर की फिल्म तख्त के लिए डेट्स दी थी. हालांकि वह फिल्म अब बंद हो गई. उन्हें लगा कि उनके पास सैम बहादुर को देने के लिए टाइम नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें- Sandeep Reddy Vanga की पहली पसंद नहीं थे Ranbir Kapoor, Animal के लिए इस एक्टर को ऑफर किया था रोल

इस कारण एनिमल की रणवीर ने रिजेक्ट

वहीं, फिल्म एनिमल की बात की जाए तो रिपोर्ट्स में कहा गया है कि संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए रणवीर सिंह से ही संपर्क किया गया था. जैसे उन्होंने चार साल पहले अपने बॉलीवुड डेब्यू कबीर सिंह के लिए किया था. हालांकि रणवीर को लगा कि भूमिका और फिल्म का टॉपिक बहुत गहरा है, इसलिए उन्होंने इस किरदार के लिए मना कर दिया था. आखिर में फिल्म रणबीर कपूर के पास चली गई और उन्होंने इस रोल को बेहतरीन ढंग से निभाया. 

ये भी पढ़ें- करोड़ों छापने वाली Kabir Singh के लिए इस एक्टर को कास्ट करना चाहते थे मेकर्स, जानें शाहिद के हाथ कैसे लगी फिल्म

रणवीर सिंह ने दी लगातार तीन फ्लॉप फिल्में

कोरोना महामारी के बाद रणवीर सिंह की फिल्म 83 एक बड़ी रिलीज थी, जो कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और 1983 विश्व कप की जीत की कहानी पर बनी थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और इसने महज 193 करोड़ का ही कलेक्शन किया. वहीं, फिल्म अपनी लागत निकाल पाने में असफल रही थी. इसके बाद रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस और जयेशभाई जोरदार भी फ्लॉप रही. वहीं, हाल ही में रणवीर सिंह करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे, जो कि हिट साबित हुई थी. फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट दिखाई दी थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.