डीएनए हिंदी: 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल (Animal release) इसी महीने रिलीज हुई थी. 10 दिनों में संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म अपने म्यूजिक, बोल्ड सीन और खून खराबे को लेकर काफी चर्चा में हैं. वहीं फिल्म में बाप बेटे के अनोखे बॉन्ड को दिखाया गया है. फिल्म में बेटे का किरदार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) निभा रहे हैं वहीं पिता का रोल अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने किया है. इसी बीच रियल लाइफ के एक बाप बेटे की जोड़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा 'ये है संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म का असर.' साथ ही वीडियो पर लिखा था कि एनिमल देखने के बाद एक पिता ने 1.5 साल की नाराजगी खत्म कर दी है. साफ जाहिर है कि फिल्म का असर रियल लाइफ बाप बेटे की जोड़ी पर पड़ी है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इन 7 फिल्मों में दिखा बाप बेटे का अटूट रिश्ता
बता दें कि एनिमल एक अमीर बिजनेसमैन बलबीर सिंह (अनिल कपूर) के बेटे अर्जुन सिंह (रणबीर कपूर) की कहानी है. फिल्म में बाप बेटे के रिलेशन को फिल्म में बखूबी तरीके से दिखाया गया है. वहीं बॉबी देओल को अर्जुन का दुश्मन दिखाया गया है जबकि रश्मिका मंदाना ने रणबीर की पत्नी का किरदार निभाया है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोग फिल्म को लेकर अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor के खतरनाक एक्शन और खूंखार अंदाज ने किया इंप्रेस, तोड़ेगी जवान-पठान का गुरूर
फिल्म ने छापे करोड़ों
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशित में बनी फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ने रविवार तक भारत में 430 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इसमें तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर और प्रेम चोपड़ा नजर आए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.