Ranbir Kapoor की Ramayana का हुआ बड़ा ऐलान, 2026 और 2027 की दिवाली हो गई बुक, यहां देखें पहली झलक

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 06, 2024, 12:12 PM IST

Ranbir Kapoor Ramayana

Ranbir Kapoor और Sai Pallavi की फिल्म Ramayana को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. मेकर्स ने बता दिया है कि फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी और वो कब आएंगी इसको लेकर भी ऐलान कर दिया गया है.

नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' (Nitesh Tiwari Film Ramayana) बीते कई महीनों से काफी सुर्खियों में है. इस फिल्म से जुड़ी खबरें आए दिन आती रहती हैं. हालांकि मेकर्स ने इसको लेकर अब तक ऑफिशियल ऐलान नहीं किया था पर अब आखिरकार डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर (Ramayana first poster) रिवील कर दिया है. इसके साथ ही बताया कि ये फिल्म 2 पार्ट में आएगी और ये कब कब रिलीज होंगी.

लोगों को काफी बेसब्री से रणबीर कपूर की रामायण फिल्म के अपडेट का इंतजार था. आखिरकार फिल्म को लेकर आज यानी बुधवार को बड़ा अपडेट सामने आ गया है. डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फिल्म का पहला पोस्टर रिवील कर दिया है. साथ ही बताया है कि इसके पार्ट 1 और पार्ट 2 कब रिलीज होंगी. ये दोनों फिल्में दिवाली 2026 और फिर 2027 की दीपावली पर रिलीज होंगी.

इस पोस्ट में लिखा 'एक दशक से भी ज्यादा समय पहले मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की नेक खोज शुरू की थी, जिसने 5000 साल से भी अधिक समय तक अरबों दिलों पर राज किया है. और आज मैं इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर रोमांचित हूं, क्योंकि हमारी टीमें केवल एक ही उद्देश्य के साथ अथक प्रयास कर रही हैं: दुनिया भर के लोगों के लिए हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति - हमारे 'रामायण' का सबसे प्रामाणिक, पवित्र और विजुअली हैरान कर देने वाला अडैप्टेशन. हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम अपने महानतम महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवंत करने के अपने सपने को पूरा कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की Ramayana पर आई मुसीबत? रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी फिल्म

अब तक जो खबरें सामने आई हैं उसकी मानें तो रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम, सई पल्लवी माता सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान भगवान का रोल निभाएंगे. इसकी शूटिंग को चल रही है, इसके सेट से रणबीर और साई पल्लवी का फर्स्ट लुक भी लीक हो गया था, जिसकी वजह से फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.