डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाए हैं. इस बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनीमल' (Film) सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म का धमाकेदार टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है. वहीं, ट्रेलर से पहले फिल्म का पहला गाना (Animal First Song) आउट कर दिया गया है. इस गाने का टाइटल है 'हुआ मैं' (Song Hua Main) और इसमें रश्मिका और रणबीर का रोमांस देखने को मिल रहा है. गाने में दोनों का डेयरिंग किसिंग सीन (Kissing Scene) और अनोखी शादी भी दिखाई है.
'एनिमल' के पहले गाने 'हुआ मैं' में दिख रहा है कि रणबीर और रश्मिका दोनों अपने परिवार के सामने बैठे हैं और अपने रिश्ते की बात कर रहे हैं. हालांकि, दोनों की ही फैमिली को ये रिश्ता मंजूर नहीं है. फैमिली से मिल रही डांस से परेशान होकर दोनों पूरी फैमिली के सामने एक- दूसरे को किस करते दिखाई देते हैं. इसके बाद दोनों निकल जाते हैं शादी करने. गाने में दिखाया गया है कि रणबीर और रश्मिका हवाई जहाज से शादी करने निकलते हैं और वहीं पर शादी के आउटफिट भी पहनते हैं और फिर बर्फ के पहाड़ों के बीच बने भोलेनाथ के मंदिर में शादी कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें- Animal से वायरल हुआ Ranbir Kapoor और Rashmika का बेहद बोल्ड किसिंग सीन, हुआ एक और बड़ा ऐलान
.
इस गाने में राघव चैतन्य और प्रीतम की आवाज सुनाई दे रही है. गाने में रश्मिका और रणबीर की लव स्टोरी दिखाई गई है. बता दें कि ये फिल्म इसी साल दिसंबर महीने की पहली तारीख को रिलीज हो रही है. फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया है. संदीप इससे पहले कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी जैसी फिल्में बना चुके हैं. फिल्म में रणबीर कपूर का रोल भी इन्हीं फिल्मों से प्रेरित लगते हैं. फिल्म में अनिल कपूर भी गैंगस्टर के रोल में दिखाई देने वाले हैं जो रणबीर के पिता का रोल निभाएंगे.
ये भी पढ़ें- Animal से Anil Kapoor का पहला लुक आया सामने, Ranbir Kapoor के 'बाप' बनकर दिखाया धांसू अंदाज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.