डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म अच्छा खासा कलेक्शन कर चुकी है. इसी बीच नेशनल सिनेमा डे के मौके पर रणबीर और ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी फैंस को सरप्राइज देने के लिए मुंबई के एक थिएटर पहुंचे. रणबीर को देख फैंस बेकाबू हो गए और उनके मिलने के लिए बेताब दिखे. इसी बीच एक्टर के साथ फोटोज क्लिक करने के चक्कर में फैंस बैरिकेड पर गिर गए. ये देख रणबीर तुरंत मदद के लिए आगे आए और उनका हाल पूछते नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
रणबीर कपूर आज नेशनल सिनेमा डे के मौके पर ठाणे के एक सिनेमा हॉल में पहुंचे. अपने फेवरेट एक्टर को देख भीड़ बेकाबू हो गई. फैंस रणबीर के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए उमड़ पड़े. इसी बीच कई फैंस बैरिकेड्स पर गिर पड़े. ये देख एक्टर तुरंत लोगों को संभालने के लिए आगे आए. ये सब कैमरे में कैद हो गया. लोग जमकर एक्टर की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो पर रिएक्ट करते हुए यूजर्स रणबीर को इस काम के लिए सराह रहे हैं.
बता दें कि रणबीर कपूर जब चेन्नई में पिछले दिनों अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन कर रहे थे तब उनके साथ नागार्जुन और फिल्ममेकर एसएस राजामौली भी नजर आए. राजामौली इस मूवी को साउथ इंडियन लैंग्वेज में प्रेजेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इवेंट से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रही थीं. इनमें से एक वीडियो में रणबीर आशीर्वाद लेने के लिए राजामौली और नागार्जुन के पैर छूते नजर आए. फैंस को रणबीर का ये अंदाज बहुत पसंद आया. लोग उनपर भर-भर कर प्यार लुटा रहे थे.
ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor 'बीफ वाला बयान' देकर बुरे फंसे, Ujjain Mahakal मंदिर में एंट्री पर लगी रोक, आलिया भी बाहर
ब्रह्मास्त्र फिल्म अभी तक वर्ल्डवाइड करीब 350 करोड़ रुपये कमा चुकी है. हाल ही में रणबीर ने बताया था कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 1-शिवा के बजट का जो 650 करोड़ रुपये का आंकड़ा बताया जा रहा है, वो असल में इस फ्रेंचाइज़ी की तीन फिल्मों में बंटा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Brahmastra 2 के लिए Ranveer Singh और Hrithik Roshan में से कौन निभाएगा लीड रोल? डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था, 'इन दिनों, हम बहुत कुछ पढ़ रहे हैं जहां लोग फिल्म के बजट पर चर्चा कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं इतना बजट है और इतनी रिकवरी है, लेकिन ब्रह्मास्त्र अनोखी फिल्म है जहां बजट सिर्फ एक फिल्म के लिए नहीं बल्कि पूरी ट्रिलॉजी के लिए है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.