बैटल ऑफ सारागढ़ी रिलीज न होने पर डिप्रेशन में चले गए थे Randeep Hooda, इस डर से खुद को रखते थे कमरे में बंद

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Sep 30, 2023, 10:13 AM IST

Randeep Hooda: रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda) ने हाल ही में अपने डिप्रेशन को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी(Battle Of Saragarhi) रिलीज न होने पर बात की है.

डीएनए हिंदी: रणदीप हुड्डा(Randeep Hooda) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की तैयारी में जुटे हैं. फिलहाल एक्टर को अपनी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के लिए एक्टर ने अपना 25 किलो वजन कम किया है. वहीं, उन्होंने हाल ही में अपनी पुरानी फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी(Battle Of Saragarhi) के बंद होने को लेकर बात की है. इसके साथ उन्होंने इस फिल्म के बाद हुए अपने बुरे हाल और डिप्रेशन पर भी खुलकर बात की है.

दरअसल, हाल ही में मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बैटल ऑफ सारागढ़ी रिलीज नहीं होने के बारे में बात की है. उन्होंने बताया है कि वह फिल्म न रिलीज होने के कारण किस तरह से टूट गए थे और खुद के साथ हुए धोखे जैसा महसूस कर रहे थे. एक्टर ने खुलासा किया कि दर्शकों को फिल्म देखने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने ईशर सिंह की भूमिका निभाई, क्योंकि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को 3 साल दिए थे. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने उस दौरान क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर एक्सट्रैक्शन फिल्म की थी और उन्हें खुशी है कि वह उस दौरान बैटल ऑफ सारागढ़ी को ठुकराना चाहते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. 

ये भी पढ़ें- Sushmita Sen और Randeep Hooda का क्यों हुआ था ब्रेकअप? 46 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस हैं कुवांरी

खुद को कमरे में बंद कर लेते थे रणदीप

एक्टर ने एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए बताया कि मैं डिप्रेशन के एक बड़े दौर से गुजरा हूं. एक्टर ने कहा कि मैं इससे काफी इफेक्ट हुआ. मेरे माता पिता मुझे अकेला नहीं छोड़ेंगे. उनसे बचने के लिए मैं अपने कमरे में बंद हो जाता था, इस डर से कि कोई मेरी दाढ़ी काट लेगा. तब मैंने फैसला किया कि मैं अपने साथ ऐसा दोबारा नहीं होने दूंगा. 

ये भी पढ़ें- Randeep Hooda ने Veer Savarkar की बायोपिक के लिए किया 18 किलो लूज, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हुए फैंस

साल 2016 में हुई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी की घोषणा

बता दें कि बैटल ऑफ सारागढ़ी की घोषणा साल 2016 में हुई थी. हालांकि फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी. वहीं, साल 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने सिनेमाघरों में धूम मचाई थी, जो कि उसी घटना पर आधारित थी. 

बैटल ऑफ सारागढ़ी पर बोले रणदीप हुड्डा

बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप ने बताया था कि उन्होंने केसरी नहीं देखी है और कहा था कि उससे वे ज्यादा एक्साइटेड नहीं हुए.उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने मार्शल आर्ट के कई तरह के रूपों को सीखा था और सिख सैनिक की सटीक भूमिका निभाने के लिए काफी ज्यादा तैयारी की थी, जिसमें फिजिकल ट्रेनिंग, सिख कल्चर और परंपराओं के बारे में सीखना और लड़ाई के ऐतिहासिक चीजों को समझना शामिल था. 

इस फिल्म में नजर आएंगे रणदीप

बता दें कि रणदीप जल्द ही फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में नजर आएंगे. इस फिल्म में वे विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म  का निर्देशन भी रणदीप ने किया है. यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.