Rani Mukerji ने 'सिंदूर खेला' पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो में अलग अवतार देख दीवाने हुए फैंस

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Oct 25, 2023, 01:23 PM IST

Rani Mukerji Sindoor Khela

Rani Mukerji ने दशमी के दिन दुर्गा पूजा पंडाल में 'सिंदूर खेला' का आयोजन किया. इस दौरान वो जमकर डांस करती दिखाई दीं.

डीएनए हिंदी: देश भर में दुर्गा पूजा (Durga Puja) का त्योहार धूमधाम से सेलीब्रेट किया गया. कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस खास त्योहार को शानदार अंदाज में मनाया. फिल्म इंडस्ट्री में मुखर्जी परिवार की दुर्गा पूजा काफी मशहूर है जो चार दिनों तक चलती है. इस दुर्गा पूजा को काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) मिलकर आयोजित करती हैं. वहीं, विजयदशमी के दिन इस पूजा में सिंदूर खेला की रस्म हुई इस दौरान रानी मुखर्जी झूमती नजर आईं. इस सिंदूर खेला (Sindoor Khela) की रस्म से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें रानी, रुपाली गांगुली, सुमोना चक्रवर्ती समेत कई सेलेब्स के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं.

दुर्गा पूजा के पंडाल से रानी मुखर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गालों पर लाल रंग लगाए सिंदूर खेला की रस्म निभाती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने गोल्डन रंग की साड़ी पहनी हुई है, बंगाली लुक में वो बेहद खूबसूरत दिख रही है. इस वीडियो में रानी ढोलवालों के साथ जमकर झूमती नजर आ रही हैं. इसके अलावा वो अपनी पूजा में आए मेहमानों के साथ भी खूब फोटोशूट करवा रही हैं. रानी मुखर्जी की इस खास सेलीब्रेशन पर रुपाली गांगुली से लेकर फिल्ममेकर अनुराग बासु तक कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं. यहां देखें रानी मुखर्जी के सिंदूर खेला की झलक-

Rani Mukerji ने मिसकैरेज में खोया दूसरा बच्चा, पहली बार खुलकर बयां किया पांच महीने की प्रेग्नेंसी का दर्द

इस पूजा से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें रानी, एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के साथ गले मिलती और उनके साथ जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में दोनों की कमाल की बॉन्डिंग फैंस को खूब भा रही है. गालों पर सिंदूर लगाए रानी मुखर्जी को मस्ती भरा डांस करते हुए देखकर फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. इस पूजा में एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी ग्रुप के साथ धुनुची डांस करती दिख रही हैं.

.

Mrs Chatterjee Vs Norway: बच्चों के लिए दुनिया से लड़ गईं Rani Mukerji, सच्ची घटना पर बनी है ये फिल्म

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.