Rani Mukerji ने मिसकैरेज में खोया दूसरा बच्चा, पहली बार खुलकर बयां किया पांच महीने की प्रेग्नेंसी का दर्द

Utkarsha Srivastava | Updated:Aug 11, 2023, 12:43 PM IST

Rani Mukerji On Miscarriage: मिसकैरेज पर बोलीं रानी मुखर्जी

Rani Mukerji ने पहली बार Miscarriage के बारे में बात की है. उन्होंने बताया है कि जब वो दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं तब क्या हुआ था.

डीएनए हिंदी: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) फिल्म इंडस्ट्री की सबसे स्ट्रॉन्ग एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. रानी अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं. हाल ही में रानी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक दुखद वाकये के बारे में खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि वो कुछ साल पहले मिसकैरेज के दर्द से गुजर चुकी है. ये पहली बार है जब रानी मुखर्जी ने सबके सामने खुलकर अपना दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने इस पर अभी तक पब्लिकली बात क्यों नहीं की थी?

Miscarriage पर पहली बार बोलीं Rani Mukerji

रानी मुखर्जी हाल ही में 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न मे मास्टरक्लास ली. इस दौरान एक्ट्रेस ने मिसकैरेज के बारे में पहली बार बात की है. रानी ने कहा कि 'ये पहली बार है जब मैं ये खुलासा कर रही हूं क्योंकि आज की दुनिया में हम अपनी जिंदगी का हर पहलू पब्लिकली डिस्कस करते हैं और अपनी फिल्म की ओर ध्यान खींचने के लिए इसे एजेंडा बना लेत हैं. मैंने अपनी फिल्म के दौरान इस बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं इसे फिल्म से जोड़ना नहीं चाहती थी'.

ये भी पढ़ें- Mrs Chatterjee Vs Norway: बच्चों के लिए दुनिया से लड़ गईं Rani Mukerji, सच्ची घटना पर बनी है ये फिल्म

दूसरे बच्चे से थीं प्रेग्नेंट

रानी ने कहा कि '2020 में जब कोविड 19 अटैक हुआ था, तब मैं अपने दूसरे बच्चे से प्रेग्नेंट हुई थी. 2020 के आखिर में मैंने पांच महीने की प्रेग्नेंसी के बाद मैंने अपने बच्चे को खो दिया'. रानी ने बताया कि उन्हें मिसकैरेज के 10 दिन बाद निखिल आडवाणी ने फिल्म 'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का ऑफर दिया था.

ये भी पढ़ें- Rani Mukerji : पैदा होते ही अस्पताल में बदल दी गईं थीं रानी मुखर्जी, एक्ट्रेस से जुड़े ये अनसुने किस्से सुन रह जाएंगे दंग

क्यों फिल्म के लिए फौरन कर दी हां?

रानी ने बताया कि 'मैंने अपने बच्चे को खो दिया था. निखिल ने मुझे 10 दिन बाद कॉल किया था. उसने मुझे कहानी बताई और मैंने तुरंत हां कर दी. इसलिए नहीं कि वो इमोशन महसूस करने के लिए मुझे बच्चा खोना ही होगा बल्कि इसलिए कि आप जिन परिस्थितियों से खुद गुजर रहे हैं और उससे कनेक्ट करने वाली फिल्म सही वक्त पर आ जाती है'. रानी कहती हैं कि उन्हें जब पता चला कि ये कहानी सच्ची घटना पर आधारित है तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि नॉर्वे जैसे देश में भारतीय परिवार के साथ ऐसा हो सकता है.

बता दें कि रानी और आदित्य चोपड़ा ने 2014 में शादी की थी. शादी के एक 1 साल बाद उनकी जिंदगी में बेटी आदिरा आई थी. रानी ने बताया था कि आदिरा दो महीने पहले प्रीमेच्योर पैदा हुई थी और उसे NICU में रखना पड़ा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rani Mukerji Rani Mukerji Miscarriage Aditya Chopra