डीएनए हिंदी: कहते हैं कि आज के समय में सोशल मीडिया किसी को भी रातों रात स्टार बना सकता है. इसका एक सटीक उदाहरण हैं रानू मंडल (Ranu Mandal). रेलवे स्टेशन पर गाकर रातों रात लाइमलाइट में आईं रानू मंडल अब एक बार फिर जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर रानू मंडल का एक और वीडियो (Ranu Mandal Video) खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, इस बार इस वीडियो को लेकर नेटिजन्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स रानू मंडल को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में-
दरअसल, लेटेस्ट वीडियो में रानू मंडल ने दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के बारे में ऐसा कुछ कह दिया है, जिसे सुनकर जनता भड़क उठी है. वीडियो में रानू मंडल कहती हैं, 'मैं जो गाना गाने जा रही हूं, ये कोई लता फता का नहीं है. ये लता जी का नहीं है. मैं जो गा रही हूं, उसकी आवाज भी अच्छी है, अच्छी थी.' इतना कहने के बाद वे फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' से मोहम्मद रफी और आशा भोसले का गाना 'है अगर दुश्मन' गाने लगती हैं.
यह भी पढ़ें- Ranu Mondal ने लड़के के साथ बाइक पर बैठकर बनाया रोमांटिक वीडियो, लोग बोले 'बॉयफ्रेंड मिल गया'
इधर, इसे लेकर ही अब नेटिजन्स ने रानू मंडल की क्लास लगाना शुरू कर दिया है. लोगों को रानू मंडल का लेजेंडरी सिंगर को 'लता फता' कहकर बुलाना पसंद नहीं आया. फिर क्या था, अब उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने रानू मंडल को स्वर कोकिला का सम्मान करने और इज्जत के साथ उनका नाम लेने की बात कही है.
कौन हैं Ranu Mandal?
रानू मंडल स्टेशन पर भीख मांगकर गुजर-बसर करती थीं. एक दिन वे रेलवे स्टेशन पर गाना गा रही थीं, उनकी आवाज सुनकर एक शख्स ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. लोगों ने भी रानू की आवाज को काफी पसंद किया. यहां से उनकी किस्मत पलटी और सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का ऑफर दिया. इसके बाद रानू ने सिंगर के साथ उनकी फिल्म के लिए 'तेरी मेरी कहानी' गया तो लगा कि अब उनके सितारें बुलंद हैं. हालांकि, फिर अपने अजीब बर्ताव के चलते रानू मंडल ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. इसी कड़ी में आज वे एक बार फिर गुमनामी की जिंगदी जी रही हैं.
यह भी पढ़ें- मिल गई दूसरी रानू मंडल, सड़कों पर सुरीली आवाज में गा रही है Lata Mangeshkar के गाने
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.