Bollywood में सबसे पहले कौन लाया था Rap Songs, नाम जाकर चौंक जाएंगे आप

Utkarsha Srivastava | Updated:Dec 19, 2022, 02:57 PM IST

Bollywood Rap Songs: बॉलीवुड रैप सॉन्ग

Bollywood में Rap Songs का दौर कोई नया नहीं है बल्कि 90s में ही इसकी शुरुआत हो गई थी. इंडस्ट्री की एक सुपरस्टार ने सालों पहले ये कारनामा किया था.

डीएनए हिंदी: Rap Songs In Bollywood  बॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ इंडस्ट्री के म्यूजिक की भी तगड़ी फैन बेस है. बॉलीवुड के गानों की बात करें तो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिंदी गानों के बड़े-बड़े फैन मौजूद हैं. इन दिनों गानों के साथ-साथ रैप सॉन्ग्स का भी काफी क्रेज है और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'गली बॉय' ने इस क्रेज को और तगड़ा कर दिया था. हालांकि, आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि बॉलीवुड में रैप सॉन्ग की एंट्री काफी पहले ही हो गई थी और इंडस्ट्री के एक सुपरस्टार ने इसकी शुरुआत की थी. ये स्टार रणवीर नहीं बल्कि 90s के दौर के मशहूर अभिनेता (90s Actor) हैं.

Ranveer Singh ने खोला एक्टर का नाम

'गली बॉय' में रैप कर चुके रणवीर सिंह ने खुद बॉलीवुड में रैप सॉन्ग लाने वाले एक्टर का नाम बताया है. उन्होंने ये खुलासा करते हुए कहा है कि वो इस एक्टर के बहुत बड़े फैन हैं. दरअसल, रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'सर्कस' के प्रमोशन के लिए सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' में पहुंचे थे. इस दौरान कंटेस्टेंट की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखकर रणवीर सिंह मंत्रमुग्ध हो गए. हर बार की तरह इस बार भी रणवीर ने कुछ ऐसा कारनामा किया कि सारी लाइमलाइट लूट ली.

ये भी पढ़ें- Govinda: पहली बार बेटे Yashvardan के साथ डांस करते दिखे एक्टर, Video देख लोग बोले- कहां छुपा रखा था?

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

Govinda ने गाया था पहला रैप

रणवीर ने इस शो में खुद स्टेज पर जाकर रैप किया और अपना ये टैलेंट फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने बॉलीवुड में पहली बार रैप इंट्रोड्यूस करवाने वाले एक्टर का नाम भी बताया. रणवीर ने कहा कि 'गली बॉय का रैप तो आप सबने सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्मों में सबसे पहले किसने रैप का कॉन्सेप्ट इंट्रोड्यूस किया था? मेरा आइडल चीची साहब ने'.

ये भी पढ़ें- Ranveer Singh ने भीड़ से बचाई बच्चे की 'जान', Video देख लोग बोले-ऐसे होते हैं सुपरस्टार

ये था पहला Bollywood Rap Song

बता दें कि गोविंदा का निक नेम 'चीची' है. रणवीर के मुताबिक उन्होंने 1995 में आई फिल्म 'गैंबलर' में पहली बार 'मेरी बात सुनकर देखो हंसना नहीं, इसे झूठ मानकर कभी फंसना नहीं' गाकर बॉलीवुड में रैप सॉन्ग इंट्रोड्यूस किया था. वहीं, अब देखना होगा कि रणवीर की इस तारीफ पर गोविंदा का क्या रिएक्शन होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Ranveer singh govinda Rap Songs bollywood news