रवीना टंडन (Raveena Tandon) को लेकर एक हैरान वाली घटना सामने आई है. एक्ट्रेस पर भीड़ ने हमला कर दिया है. यह उस दौरान शुरु हआ जब बॉलीवुड एक्ट्रेस के ड्राइवर ने कार से तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग रवीना को धक्का मारते हुए नजर आ रहे हैं और वह अपना बचाव करने की कोशिश कर रही हैं.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि रवीना टंडन के ड्राइवर ने एक महिला को टक्कर मार दी और दावा किया है कि एक्ट्रेस ने शराब के नशे में उनके परिवार पर हमला किया है. वहीं वायरल वीडियो में एक्ट्रेस रवीना टंजन भीड़ से किसी को नुकसान न पहुंचाने की रिक्वेस्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान वह कह रही हैं कि प्लीज किसी को मत मारो. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि खून बह रहा है. मेरे ड्राइवर को मत छुओ. मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं. प्लीज ऐसा मत करो. एक्ट्रेस लगातार हमला करने वाले लोगों से रिक्वेस्ट कर रही हैं. वहीं, भीड़ में मौजूद एक शख्स कहता है कि आपका ड्राइवर क्यों भागा? उसने मुझे मारा. मेरी नाक से खून बह रहा है. अपने ड्राइवर को यहां ले आओ. बता दें कि इस घटना में एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर के ऊपर भीड़ ने हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें- सस्पेंस लवर्स को एक बार जरूर देखनी चाहिए ये धांसू वेब सीरीज
शिकायकर्ता ने लगाया रवीना पर आरोप
ब्रांदा के रहने वाले मोहम्मद ने दावा किया है कि एक्ट्रेस रवीना टंडन नशे में थीं और उन्होंने उनके परिवार की महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया और मारपीट की. वह रिपोर्ट दर्ज कराने खार पुलिस स्टेशन गए लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें- Raveena Tandon की लाडली बेटी Rasha ने एयरपोर्ट पर पैपाराजी को देख यूं किया रिएक्ट, सादगी पर फिदा हुए लोग
तीन महिलाओं को मारी टक्कर
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात ब्रांदा पश्चिम के कार्टर रोड पर रिजवी कॉलेज के पास की है. एक्ट्रेस की कार ने एक मां, उसकी बेटी और उसकी भतीजी समेत एक परिवार को टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर और नाक पर चोटें आई हैं.
भीड़ ने किया रवीना और ड्राइवर पर हमला
रोड रेज की एक घटना में एक्ट्रेस के ड्राइवर ने रिपोर्ट्स के मुताबिक एक परिवार के साथ मारपीट की, जिससे भीड़ ने उन पर हमला किया रवीना ने उन्हें बचाने के लिए हस्तक्षेप किया, लेकिन उन पर भी लोगों ने हमला किया. उन पर नशे में होने का भी आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.