डीएनए हिंदी: रवीना टंडन (Raveena Tandon) बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 46 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस के चेहरे पर वही नूर बरकरार है जो कभी 16-18 की उम्र में हुआ करता था. उनके हुस्न के आज भी कई दीवाने हैं, फैंस एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. रवीना के लिए उनकी दीवानगी आज भी सिर चढ़कर बोलती है. यहां तक तो ठीक था लेकिन अब रवीना ने अपने एक ऐसे ही फैन को लेकर चौंका देने वाला खुलासा किया है.
क्या है पूरा मामला?
एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि कैसे उनके लिए एक फैन पागलपन की हद तक चला गया था. ई टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा, 'गोवा का एक फैन था जिसने पागलपन की हर हद पार कर दी थी. वो खुद को मेरा पति और मेरे बच्चों को अपने बच्चे बताता था. वो अपने मन में यह मान चुका था कि उसकी और मेरी शादी हो चुकी है. यहां तक तो फिर भी ठीक था लेकिन हद तब पार हुई जब उसने अपने खून से भरी शीशियां मुझे कोरियर कीं और सिर्फ शीशियां ही नहीं, अपने खून से लिखे खत और अश्लील तस्वीरें भी भेजीं.'
यह भी पढ़ें- Bigg Boss के घर में दिखा Sajid Khan का छिपा हुआ रूप, इस फीमेल कंटेस्टेंट पर लगाए गंभीर आरोप
एक्ट्रेस बताती हैं, 'ऐसा ही एक और था. वो तो मेरे घर के बाहर ही बैठा रहता था. फिर एक दिन उसने मेरे पति पर हमला भी करना चाहा. मेरे पति अनिल थडानी कार में बैठे थे और उनपर किसी ने बड़ा सा पत्थर फेंक दिया. हम बहुत डर गए थे. इसके बाद हमने तुरंत पुलिस को कॉल किया था.'
'फैंस के पागलपन से लगता था डर'
रवीना ने आगे कहा, 'मैं इन सब चीजों से बुरी तरह परेशान हो गई थी. लोगों के पागलपन को देखकर मुझे डर लगने लगा था. कुछ फैंस तो मेरे लिए सिर दर्द बन गए थे. सचमें अपने पसंदीदा कलाकारों के प्रति लोगों की दीवानगी अलग ही होती हैं. वह उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं और उसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं.'
यह भी पढ़ें- Casting Couch: डरा देगी 'पद्मावत' फेम एक्टर के साथ हुई ये घटना, घर बुलाकर डायरेक्टर बोला- प्राइवेट पार्ट...
बता दें कि दिग्गज अदाकारा ने साल 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थाडानी (Anil Thadani) से शादी की थी. उस समय दोनों की लैविश शादी के खूब चर्चे भी हुए थे. वहीं, आज दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम रणबीर और राशा हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.