Richa Chadha Announce Pregnancy: गणित का गलत इक्वेशन बनाकर ऋचा और अली ने दी बड़ी खुशखबरी

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Feb 09, 2024, 12:40 PM IST

Richa Chadha Ali Fazal 

Richa Chadha Announce Pregnancy: Richa Chadha और Ali Fazal ने अपने नन्हे मेहमान से जुड़ी खबर फाइनली अनाउंस कर दी है. दोनों ने ऐलान कि दिलचस्प तरीका निकाला है.

डीएनए हिंदी: Richa Chadha Announce Pregnancy: बॉलीवुड के स्टार कपल ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. दोनों ने फैंस को गुडन्यूज देते हुए प्रेग्नेंसी की खबर देदी है. ऋचा और अली ने अपने पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की हैं. इस कपल ने दिलचस्प अंदाज में गणित की इक्वेशन के जरिए अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी जाहिर की है. दिलचस्प बात ये है कि ऋचा और अली का ये गणित इक्वेशन बिल्कुल गलत है लेकिन प्रेग्नेंसी एनाउंसमेंट का तरीका एकदम अनोखा है. इस खबर के सामने आने के बाद इस बॉलीवुड कपल को ताबड़तोड़ बधाइयां मिल रही हैं.

ऋचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अनोखे अंदाज में प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. पोस्ट में उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में उन्होंने गणित की एक मनगढ़ंत इक्वेशन के जरिए फैंस को खुशखबरी दी है. इस तस्वीर पर '1+1=3' लिखा है. यानी इस तस्वीर के जरिए बॉलीवुड कपल ये कह रहे हैं कि वो 'दो से तीन होने जा रहे हैं'. अगली तस्वीर में ऋचा और अली रोमांटिक बैकग्राउंट में फोटोशूट करवाते दिख रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रहा ऋचा और अली का प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट का पोस्ट- ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की ट्रोलिंग पर ऋचा चड्ढा ने दिया मुंह तोड़ जवाब, बोलीं- कद्दू जैसी शक्ल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ali fazal (@alifazal9)

इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन भी काफी दिलचस्प दिया है. उन्होंने लिखा- 'हमारी दुनिया में छोटी सी दिल की धड़कन सबसे ज्यादा तेज होती है'. ऋचा का प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट का ये तरीका फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज ने भी ऋचा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए बधाई दी है. बता दें कि ऋचा और अली ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2022 में शादी की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.