डीएनए हिंदी: बीते कुछ सालों में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने शादी की है. साल 2018 में विराट अनुष्का(Virat Anushka), प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस(Priyanka Chopra Nick Jonas) ने शादी की थी. वहीं, साल 2021 में विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) की ग्रैंड शादी हुई थी. वहीं, बीते साल रणबीर कपूर-आलिया भट्ट(Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की शादी हुई थी और साल 2023 में कई फिल्मी सितारों ने शादी की है. जिसमें कियारा आडवाणी(Kiara Advani)-सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra), स्वरा भास्कर(Swara Bhasker)-फहद अहमद(Fahad Ahmad) की शादी हुई है. वहीं, हाल ही में परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra)-राघव चड्ढा(Raghav Chadha) की शादी हुई है. कपल की तस्वीरों ने इंटरनेट पर जमकर तारीफें बटोरी थीं.
हालांकि इन सभी में बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक कपल ऐसा भी है, जिन्होंने हाल ही में अपनी शादी की डॉक्यूमेंट्री की घोषणा की है. दरअसल, ऋचा चड्ढा और अली फजल ने हाल ही में शादी को RiAality नाम की एक डॉक्यूमेंट्री में बदल दिया है.
ये भी पढ़ें- Richa Chaddha-Ali Fazal ने सालों पहले ही कर ली थी शादी, अब जाकर सामने आई ये बड़ी जानकारी
ऋचा चड्ढा ने डॉक्यूमेंट्री पर कही ये बात
शादी की डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात करते हुए फुकरे एक्ट्रेस ऋचा ने बताया कि हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि शादियों को अक्सर परियों की कहानी के रूप में पोट्रे किया जाता है, लेकिन रियलिटी फीलिंग्स का मिश्रण होता है-खुशी, स्ट्रेस, एक्साइटमेंट और उनके बीच की हर चीज. हमारी डॉक्यूमेंट्री RiAality, एक दिल को छू लेने वाली कहानी है. हमारी शादी के एक्सपीरियंस को जैन्यूएन एसेंस देने की कोशिश की है. हमारी शादी इमेजिन की जा सकती है, हर फीलिंग्स के धागों से बुनी गई एक टेपेस्ट्री थी. RiAality उस एक्सपीरियंस की कॉम्प्लेक्सीटिज को सुलझाने की कोशिश है. यह एक मिरर है जो चकाचौंध के पीछे की रियलिटी को दिखाया है. एक साफ पोट्रे है.
ये भी पढ़ें- Richa Chadha बनने वाली हैं दुल्हन, Ali Fazal चढ़ेंगे घोड़ी, जानिए कब होगी शादी?
अली फजल ने अपनी शादी पर कही ये बात
वहीं, इसको लेकर अली फजल ने कहा RiAality इस फैक्ट का सबूत है कि प्यार हमेशा परफेक्ट नहीं होता है, लेकिन यह काफी होता है. प्यार गहरा है, यह मैसी है, और फिर भी इसके लिए दुनिया बदलने लायक है, RiAality हमारी जर्नी के कुछ एसेंस को दिखाता है, न कि केवल एक्टर्स के रूप में, बल्कि प्यार में डूबे दो नियमित लोगों के रूप में. हम आप सभी को न केवल हमारे जरिए, बल्कि हमारे आस पास के लोगों की नजरों के माध्यम से इसके इफेक्ट की एक झलक दिखाया चाहते हैं. यह डॉक्यूमेंट्री हमारे कहने का तरीका है. यह क्या हम हैं, फ्लोज, ड्रीम्स, और सब कुछ, और हममें थोड़ा सा आप हैं और आप सभी में थोड़ा सा हम हैं.
साल 2020 में की थी अली और ऋचा ने शादी
आपको बता दें कि साल 2020 में ऋचा चड्ढा और अली फजल ने कानूनी तौर पर शादी की थी. बीते साल दिल्ली लखनऊ और मुंबई में अपने दोस्तों के लिए संगीत मेंहदी और शादी का रिसेप्शन दिया था. वहीं, ऋचा चड्ढा हाल ही में फिल्म फुकरे 3 में नजर आई हैं. जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.