Richa Chadha Controversy: ऋचा के गलवान ट्वीट के सपोर्ट में उतरे Prakash Raj, लगाई Akshay Kumar की क्लास

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Nov 26, 2022, 10:46 AM IST

Richa Chadha, Prakash Raj & Akshay Kumar ऋचा चड्ढा, प्रकाश राज और अक्षय कुमार

Richa Chadha के गलवान ट्वीट का Prakash Raj ने सपोर्ट किया है. यहां तक कि उन्होंने Akshay Kumar की क्लास लगा दी है. जानें एक्टर ने क्या कुछ कहा.

डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को गलवान घाटी (Galwan Valley Tweet) का जिक्र करते हुए ट्वीट करना भारी पड़ गया है. इस ट्वीट के कारण उन पर शहीदों और भारतीय सेना (Indian Army) का अपमान करने का आरोप लगा था. मामला इतना बढ़ गया कि एक्ट्रेस को माफी मांगनी पड़ी पर ये मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. एक्ट्रेस के सपोर्ट में अब एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) भी उतर आए हैं. प्रकाश राज ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भी क्लास लगा दी है.

दरअसल हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने ऋचा का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'यह देखकर मुझे दुख हुआ. हमारी भारतीय सेना के प्रति हम अनग्रेसफुल नहीं हो सकते. वह है तो आज हम हैं.' अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर अब प्रकाश राज ने पलटवार किया है और ऋचा को खुलकर सपोर्ट किया है.

प्रकाश राज ने अपने ट्विटर पर लिखा, "आपसे से ये उम्मीद नहीं की थी..यह कहकर कि ऋचा चड्ढा आप से ज्यादा हमारे देश के लिए प्रासंगिक हैं सर.' इसके साथ ही प्रकाश राज ने ऋचा के गलवान ट्वीट पर लिखा- 'हम आपके साथ हैं ऋचा चड्ढा. हम जानते हैं कि आपके कहने का क्या मतलब था.' 

ये भी पढ़ें: Richa Chadha ने गलवान में Indian Army के शहीद जवानों का उड़ाया मजाक? लोग बोले- शर्म करो

एक्ट्रेस के खिलाफ Ashok Pandit ने उठाया कानूनी कदम

एक्ट्रेस के खिलाफ अशोक पंडित (Ashok Pandit) ने कानूनी कदम उठा लिया गया है. जाने-माने फिल्ममेकर ने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत कर दी है और ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है. जाहिर है कि ऋचा के माफी मांगने के बाद भी लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई है. 

ये भी पढ़ें: Richa Chadha Apologise: भारतीय सेना के लिए एक्ट्रेस का माफीनामा, बोलीं- मेरे नानाजी ने खाई थी गोली

ऋचा के इस ट्वीट ने मचाया था बवाल 

ऋचा चड्ढा ने 23 नवंबर 2022 को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कमांडिंग-इन-चीफ के एक स्टेटमेंट का जवाब दिया था. कमांडिंग-इन-चीफ के स्टेटमेंट पर ऋचा ने गलवान वाली घटना का ताना दे डाला था जिसमें 20 जवान लड़ते हुए शहीद हो गए थे. ऋचा चड्ढा ने इस पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा- 'गलवान आपको हाई बोल रहा है'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Richa Chadha Richa Chadha controversy Richa Chadha Galwan tweet galwan valley Prakash Raj akshay kumar galwan clash Richa Chadha apology