Rishi Sunak के आने पर खुश हुए मशहूर फिल्ममेकर, बोले- Britain में झाडू-पोंछा करते थे भारतीय

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Oct 26, 2022, 07:52 PM IST

Rishi Sunak, Shekhar Kapoor: ऋषि सुनक, शेखर कपूर

Rishi Sunak को बधाई देते हुए फिल्ममेकर Shekhar Kapoor ने बताया कि किस तरह पहले Britain में भारतीयों को बेइज्जत किया जाता था.

डीएनए हिंदी: ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री (Britain PM) बनने जा रहे हैं. दिवाली के खास दिन ब्रिटेन की कन्जर्वेटिव पार्टी ने सुनक के पीएम बनने पर मुहर लगा दी थी. ऋषि सुनक का जन्म 12 मई, 1980 को इंग्लैंड के साउथंप्टन में हुआ था. उनके पिता यशवीर और मां ऊषा सुनक 1960 के दशक में ब्रिटेन पहुंचे थे लेकिन उनकी जड़ें पंजाब में थीं. वहीं, भारतीय मूल के ब्रिटेन पीएम को लेकर भारत में भी खूब चर्चाएं हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी अपने-अपने अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. हाल ही में जाने-माने फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) ने बताया है कि एक वक्त पर ब्रिटेन में भारतीयों की हालत कैसी थी.

शेखर कपूर ने ऋषि सुनक को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो ब्रिटेन में बुरा वक्त देख चुके हैं. फिल्ममेकर ने बताया कि वहां पर भारतीयों की हालत किस कदर खराब थी. उन्होंने ट्विटर पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उन्होंने ये भी कहा कि वहां पर  लोगों ने उन्हें इसलिए पीट दिया था क्योंकि वो एक लड़की को डेट कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Rishi Sunak के UK का पीएम बनने पर खुश हुए महानायक Amitabh Bachchan, लिखा स्पेशल मेसेज

शेखर कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा- 'मैं पहले यूके में जब एक स्टूडेंट के तौर पर गया था जब वहां पर भारतीय लोग ज्यादातर एयरपोर्ट पर फर्श पर या कोने की दुकान पर झाडू-पोछा लगाते दिखाई देते थे. मेरे दोस्त बेवजह अब्दुल बुलाते थे और मुझे इसलिए पीटा गया था क्योंकि मैंने एक गोरी लड़की के साथ डेट पर जाने की हिम्मत की थी. शुक्रिया #RishiSunak आप दुनिया बदलने के सबूत हैं'.

ये भी पढ़ें- Manju Warrier कौन हैं जिसकी स्टॉकिंग के आरोप में अरेस्ट हुए फिल्ममेकर Sanal Kumar Sasidharan?

शेखर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. कई लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए ऋषि सुनक को जमकर बधाइयां दी हैं. कई सेलेब्रिटीज ने भी शेखर के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए उनकी बात से सहमति जताई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.