Rocketry: R Madhavan ने 'द कश्मीर फाइल्स'- 'शेरशाह' को पछाड़ा, इस मामले में बनाया नया रिकॉर्ड

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jul 04, 2022, 03:36 PM IST

Rocketry: The Nambi Effect, R Madhavan: रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट, आर माधवन

Rocketry The Nambi Effect को लेकर R Madhavan ने एक दिलचस्प पोस्ट किया है जिसके बाद ये सामने आ गया है कि इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो खूब कमाया है लेकिन इसके साथ ही अपने नए रिकॉर्ड के जरिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म sShershaah और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files को भी पछाड़ दिया है. इस उपलब्धि पर आर माधवन को सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ बधाइयां मिल रही हैं.

डीएनए हिंदी: इन दिनों कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) रिलीज हो गई है. ये फिल्म एक जुलाई को रिलीज हुई है और पहले ही वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई ने रफ्तार पकड़ ली है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है. वहीं, जबरदस्त कमाई के साथ-साथ इस फिल्म ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.

Rocketry: The Nambi Effect ने बनाया रिकॉर्ड

फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' लोगों को इतनी पसंद आई है कि इसने एक धमाकेदार रिकॉर्ड बना डाला है. इस मामले में फिल्म ने 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) और 'शेरशाह' (Shershaah) को भी पीछे छोड़ दिया है. ये मामला जुड़ा है फिल्म की आईएमडीबी (IMDb) रेटिंग से जिसमें फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें- Vikram Vedha में Hrithik Roshan और Saif Ali Khan को कास्ट करने पर क्या बोल बैठे R Madhavan

'रॉकेट्री' को आईएमडीबी पर 9.3 की रेटिंग मिली है. पिछले साल 2021 में रिलीज हुई सूर्या की फिल्म 'जय भीम' को 8.9 की रेटिंग मिली थी. सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' को 8.4 की रेटिंग मिली थी. वहीं, रेटिंग के मामले में 'द कश्मीर फाइल्स' भी कुछ कम नहीं थी. इस फिल्म ने 8.3 की रेटिंग हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- दूसरे दिन R Madhavan की फिल्म 'Rocketry' की लंबी छलांग, जानिए अबतक का कलेक्शन

वहीं, फिल्म की इस उपलब्धि पर एक्टर माधवन ने इस पर खुशी जताई है. उन्होंने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा- Wowwwweeee. आगे उन्होंने रॉकेट और हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर किया है. बता दें कि 'रॉकेट्री' की कहानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व वैज्ञानिक नांबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों ही माधवन ने किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.