डीएनए हिंदी: रणवीर सिंह(Ranveer Singh)और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी(Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म को लेकर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह दूसरी बार है जब रणवीर और आलिया एक साथ नजर आ रहे हैं और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, फिल्म की तारीफों के बीच रणवीर और आलिया के लिए बुरी खबर सामने आई है.
दरअसल, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ऑनलाइन लीक हो गई है. टोरेंट वेबसाइट और हाई डेफिनेशन में डाउनलोड के लिए यह फिल्म उपलब्ध है. लेटेस्ट खबर के मुताबिक फिल्म लीक होने के बाद यह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी असर डालेगा. ऑनलाइन कई ऐसी वेबसाइट्स मौजूद है जहां पर यह फिल्म लीक हुई है.
ये भी पढ़ें- Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani में होगी Shah Rukh Khan की एंट्री? खुद Karan Johar ने दिया बड़ा हिंट
फैंस ने फिल्म को बताया हिट
करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पहले दिन से ही फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा था. करण जौहर की इस फिल्म में शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं. वहीं, फिल्म को लेकर दिलचस्प बात यह है कि रणवीर और आलिया के फैंस ने पहले ही दिन पहला शो देखने के बाद इसे हिट बताया है.
ये भी पढ़ें- Ve Kamleya Song Out: Alia-Ranveer की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ये गाना आपको रुला देगा, देखें वीडियो
सात साल बाद करण ने निर्देशन में की वापसी
रणवीर आलिया की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सभी पहलुओं में खरी उतरी है. इस फिल्म में ग्लैमर, ड्रामा, कॉमेडी, एंटरटेन अच्छे से दिखाया गया है. फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के सात साल बाद करण जौहर ने निर्देशन में वापसी की है.
इससे पहले भी कई फिल्में ऑनलाइन हो चुकी हैं लीक
वहीं, आपको बता दें कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म कोई पहली मूवी नहीं है जो ऑनलाइन लीक हुई है. इससे पहले भी बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई फिल्में ऑनलाइन लीक हुई है. इसमें से कैरी ऑन जट्टा 3, ओपेनहाइमर, बार्बी, लस्ट स्टोरीज 2, सत्यप्रेम की कथा, नेवर हैव आई एवर, द केरला स्टोरी, जरा हटके जरा बचके, पोन्नियिन सेलवन-2, किसी का भाई किसी की जान जैसी कई फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं.
वेबसाइट्स को लेकर लिया जा चुका है कई बार एक्शन
इससे पहले कई बार इस तरह की साइट को लेकर सख्त कार्रवाई की जा चुकी है. इसके बाद भी इस तरह की वेबसाइट नए डोमेन के साथ दिखाई देती हैं, जो पहले ही दिन ऑनलाइन फिल्में लीक कर देती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.