एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी. बाबा सिद्दीकी सलमान खान (Salman Khan) के करीबी दोस्त थे. उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) ने ली है. जिसके बाद सलमान खान की भी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वहीं, अब सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने एक्टर की सिक्योरिटी को लेकर बात की है. साथ ही ये भी बताया है कि क्या वो इन सभी चीजों से डरे हुए हैं.
इस दौरान जब सलीम से पूछा गया कि क्या वो सलमान को लेकर डरे हुए हैं? उन्होंने इस बात पर कहा, '' डर की बात नहीं है, लेकिन खुलेआम मारने की बात करना गलत है. पुलिस वालों का कहना है कि खिड़की पर नहीं आना है, यहां नहीं जाना है, वहां नहीं जाना है, घर में भी बाहरी तरफ नहीं जाना है. पुलिस ने हमारी सुरक्षा के लिए ये सभी बातें कही हैं. जिंदगी को खतरा है तो उसे मानना चाहिए, लेकिन एक बात मैं कहूंगा किसी की इज्जत और जिल्लत, जिंदगी और मौत सब कुछ उपरवाले के हाथ होता है. ऊपर वाले ने कहा है कि मौत और जिंदगी मेरे हाथ है, तो जो होगा देखेंगे और रही बात माफी मांगने की तो किस्स और क्यों मांगे. सलमान ने कोई गलती नहीं की है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 की शूटिंग पर वापस लौटे Salman Khan, आते ही लगाई घरवालों की क्लास
पिता ने काला हिरण पर कही ये बात
इसके अलावा सलीम ने इस दौरान सलमान खान के हिरण शिकार केस के बारे में भी बात की है. उन्होंने कहा कि, '' सलमान ने किसी भी जानवर को नहीं मारा है, उसे जानवरों से बहुत प्यार है. एक जानवर घायल हो गया था, तो सलमान ने उसकी देखभाल की और जब ऊपर वाले की इच्छा से वो मर गया, तो सलमान खुद भी उसके पास बैठकर रोया था. इस पूरे मामले में उसकी कोई गलती नहीं है और उसने सब बताया है मुझे, वो मुझसे झूठ नहीं बोलता है.
यह भी पढ़ें- 'Baba Siddique से बुरा होगा Salman Khan का हाल', Lawrence Bishnoi गैंग से फिर मिली दबंग खान को धमकी
सलमान को बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद मिल चुकी है धमकी
बता दें कि सलमान खान हाल ही में 60 बॉडीगार्ड्स के साथ बिग बॉस की शूटिंग करने पहुंचे हैं. जहां उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद हाल ही में सलमान खान को लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला था. जिसमें सलमान खान को धमकी देने के साथ 5 करोड़ रुपये की भी मांग की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.