डीएनए हिंदी: हिंदी सिनेमा के दिग्गज लेखक सलीम खान (Salim Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज सलीम खान अपना 87वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पर क्या आप जानते हैं कि कल्ट क्लासिक्स फिल्में जैसे - शोले, जंजीर, मिस्टर इंडिया और डॉन के लेखक सलीम खान की निजी जिंदगी भी काफी फिल्मी रही है. जी हां, ये तो सभी जानते हैं कि उन्होंने सलमा खान (Salma Khan) और बाद में हेलेन (Helen) के साथ शादी की थी. हालांकि हेलेन के साथ उनकी शादी आसान नहीं थी. आज इस खास मौके पर जानते हैं सलीम और हेलेन की शादी से जुड़ी कुछ अनकही बातें.
24 नवंबर 1935 को इंदौर में जन्मे सलीम खान जब 14 बरस के थे, तभी उनके माता-पिता का देहांत हो गया था. घर में आर्थिक तंगी नहीं थी, लेकिन बचपन में प्यार नहीं मिला. सलीम जब कॉलेज में थे तो दोस्तों ने उन्हें फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए प्रोत्साहित किया था. वहीं निजी जिंदगी की बात करें तो सलीम खान ने साल 1964 में सुशीला चरक यानी सलमा खान से शादी की थी. शादी से पहले 5 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था. सलीम और सलमा खान के तीन बेटे - सलमान, अरबाज और सोहेल और एक बेटी अलविरा हुई, लेकिन हेलन के प्यार में सलीम ऐसा गिरफ्तार हुए कि दोनों ने 1980 में शादी कर ली.
50 और 60 के दशक में हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर कैबरे क्वीन रहीं हेलेन अपने डांस के जरिए ना सिर्फ लोगों के दिलों पर छाई रहीं, बल्कि उन्होंने मशहूर लेखक सलीम खान को भी अपना दीवाना बना लिया था. सलीम इस कदर उनके प्यार में पड़े कि शादीशुदा होते हुए भी उन्होंने हेलन से शादी कर ली.
ये भी पढ़ें: आज भी बॉलीवुड में नहीं है हेलन जैसी डांसर, ये 5 वीडियोज हैं सबूत
सलीम की दूसरी शादी से मचा था हंगामा
हेलेन से शादी के बाद सलीम खान के परिवार में काफी हंगामा मचा था. सलमान सहित तीनों भाई हेलेन के बिल्कुल खिलाफ थे. खुद सलमा खान भी इस शादी से दुखी थीं. इसका खुलासा एक इंटरव्यू में सलमा ने किया था. उन्होंने कहा था कि इस शादी की वजह से वो बहुत डिप्रेस और डिस्टर्ब हो गई थीं. सलमान, अरबाज और सोहेल तो हेलेन से बात तक नहीं करते थे. हालांकि एक वक्त के बाद पूरा परिवार एकजुट हो गया और आज सब एक परिवार की तरह रहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.