डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT season 2) को होस्ट करते नजर आने वाले हैं. हालांकि एक्टर बीते काफी दिनों से फिल्मों से अलग किसी और वजह को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ समय पहले सलमान खान की जान को खतरा बताया गया था. एक्टर को लगातार धमकियां दी जा रही हैं जिसके चलते एक्टर की सुरक्षा (Salman Khan security) बढ़ा दी गई है. एक्टर हमेशा हैवी सिक्योरिटी के बीच में ही नजर आते हैं. वो फिर एक बार एयरपोर्ट पर तमाम बॉडीगार्ड के बीच नजर आए. उनका स्वैग देखती बन रहा था.
सलमान खान को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्टर से साथ उनके करीबी बॉडीगार्ड शेरा सहित काफी सारे सिक्योरिटी वाले नजर आ रहे थे. एक्टर को फुल टशन में देख जहां फैंस उनके अंदाज की तारीफ कर रहे थे वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया. आप भी देखें ये वीडियो.
हालांकि सिक्योरिटी के कारण एक्टर फैंस से ज्यादा मिल नहीं पाते हैं पर उन्हें जब मौका मिलता है वो अपन दरियादिली से लोगों को इंप्रेस कर लेते हैं. फिलहाल फैंस को तो उनका ये अंदाज काफी पसंद आया है. वीडियो को देख एक ने कमेंट कर लिखा 'लॉरेंस बिश्नोई का इतना खौफ'.
ये भी पढ़ें: Salman Khan: गैंगस्टर Lawrence Bishnoi की धमकियों से नहीं डरते भाईजान, कड़ी सुरक्षा पर जताया एतराज
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट में क्यों हैं सलमान खान
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की तैयारी कर रखी है. लॉरेंस ने यह बात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सामने खुद स्वीकार की है. NIA सूत्रों के मुताबिक, बिश्नोई ने लिस्ट में शामिल अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनमें दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu MooseWala) के मैनेजर शगुनप्रीत के अलावा किसी का भी नाम अभी नहीं बताया जा सकता है.
सलमान खान के लॉरेंस बिश्नोई गैंग के टारगेट पर होने का खुलासा पिछले साल तब हुआ था, जब उनकी रेकी कर रहे बिश्नोई गैंग के मेंबर्स को मुंबई में दबोचा गया था. NIA सूत्रों के मुताबिक, अब बिश्नोई ने खुद मान लिया है कि वह बॉलीवुड एक्टर के पीछे पड़ा हुआ है और उन्हें जान से मारना उसका टारगेट है.
ये भी पढ़ें: 'Akshay Kumar ने मुझे जान से मरवाने की सुपारी दी है', Salman Khan के बाद अब 'खिलाड़ी' के पीछे पड़ा ये सेलेब्रिटी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.