बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्याकांड के बाद लोग सदमे में है. वहीं पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. एनसीपी नेता की हत्या के बाद सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. खबरें हैं कि सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर और भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसी बीच पहली बार अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने पहली बार इस मामले पर खुलकर बात की है.
पिछले दिनों खबर आई थी कि सलमान के बांद्रा स्थित घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और लोगों को सेल्फी लेने से मना किया गया है. अब उनके भाई अरबाज खान ने हाल ही में बताया कि वो सलमान की 'सुरक्षा' सुनिश्चित कर रहे हैं. अरबाज ने कहा कि हर कोई उन्हें सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश कर रहा है.
जूम के साथ बातचीत में अरबाज खान ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि दिवंगत राजनेता की मौत के बाद वो सलमान खान की 'सुरक्षा' का पूरा इंतजाम कर रहे हैं. खान परिवार अभी भी सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के सदमे से उबर नहीं पाया है, लेकिन वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Salman Khan की सिक्योरिटी हुई फुल टाइट, घर हो या मूवी सेट, चप्पे चप्पे पर पुलिस की है पैनी नजर
अरबाज खान ने आगे कहा 'मैं ये नहीं कहूंगा कि अभी हम सब ठीक हैं. हम देख रहे हैं कि सरकार और पुलिस के साथ-साथ हर कोई ख्याल रख रहा है कि चीजें उसी तरह से हों जैसी होनी चाहिए और वो (सलमान) सुरक्षित हो. हर कोई अपनी बेस्ट कोशिश कर रहा है. हम इसी तरह बने रहना चाहते हैं.'
ये भी पढ़ें: Salman Khan के बाद इस स्टैंड-अप कॉमेडियन को Lawrence Bishnoi से मिली धमकी, पुलिस ने दी सुरक्षा
बता दें कि सलमान खान को Y+ सुरक्षा दी गई है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के मद्देनजर ऐसा कदम उठाया गया है. मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड से जुड़े कुछ अहम साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.