डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के लाखों फैंस हैं जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. एक्टर की एक झलक पाने के लिए अक्सर फैंस उनके घर के बाहर पहुंच जाते हैं. सलमान खान भी कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते पर इस साल ऐसा नहीं हुआ. हर साल की तरह इस साल भी एक्टर के घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहा पर इस साल सलमान खान ने उन्हें निराश कर दिया. ईद के मौके पर सलमान ने बालकनी में आकर फैंस को वेव नहीं किया जिससे उनके फैंस हताश होकर लौट गए.
रविवार को पूरे देश में बकरीद मनाई गई. एक ओर जहां शाहरुख खान (Shahrukh Khan) छोटे बेटे के साथ फैंस से रूबरू हुए और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी तो वहीं सलमान खान ने कुछ कारणों के चलते फैंस को अपनी झलक नहीं दिखाई. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स को ईद की बधाई दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. ऐसे में धमकी मिलने के बाद सलमान ने सुरक्षा कारणों से ये कदम उठाया.
ईटाइम्स की खबर के मुताबिक एक सूत्र ने उन्हें बताया कि सुरक्षा कारणों से सलमान खान के अपार्टमेंट के पास 10 स्पेशल फोर्स ऑफिसर्स को तैनात किया गया. ये ऑफिसर फिल्म के सेट पर भी सलमान के साथ रहते हैं. इतना ही नहीं उनकी बिल्डिंग और आसपास के इलाके में 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सलमान खान के घर के बाहर लगी भीड़ से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए कितने एक्साइटेड रहे.
ये भी पढ़ें: Salman Khan को मिली जान से मारने की धमकी, Sidhu Moose Wala जैसा हाल करने की कही बात
हालांकि सलमान खान ने अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर ईद की बधाई दी. सलमान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सभी को ईद की मुबारकबाद दी है. एक्टर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप सभी को ईद की मुबारकबाद, सभी को ढेर सारा प्यार... खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य मिले.'
ये भी पढ़ें: Salman Khan को क्यों मिल रही है जान से मारने की धमकी, जानें क्या है पूरी कहानी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.