Eid पर Salman Khan के फैंस पर हुआ लाठी चार्ज, सुपरस्टार के घर के बाहर से Video हुआ वायरल

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Apr 11, 2024, 09:29 PM IST

 Salman Khan: सलमान खान 

EID के मौके पर Salman Khan के घर के बाहर इंतजार कर रहे फैंस पर पुलिस लाठीचार्ज करने को मजबूर हो गई. इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है.

सलमान खान हर ईद पर अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर आकर फैंस को सरप्राइज देते हैं. वहीं, आज भी ईद (Eid) के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) की एक झलक देखने के लिए उनक घर के बाहर फैंस की तगड़ी भीड़ जमा हुई. फैंस, सलमान के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हो गया कि पुलिस को मजबूरी में लाठीचार्ज करनी पड़ी. इस पूरे हंगामे का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान के फैंस की दुर्दशा देखकर सभी हैरान रह गए हैं. सलमान ने अभी इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

दरअसल, सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर ईद के मौके पर सैकड़ों फैंस भीड़ जमा हुई थी. जहां पर सलमान हर साल की तरह इस बार भी बालकनी में आकर फैंस से मिलने वाले थे. सलमान को आने में देर हुई तो सड़कों पर भीड़ बढ़ने लगी और यातायात में रुकावट आ गई. गाड़ियों का जाम सड़कों पर बढ़ने लगा तो पुलिस ने अपार्टमेंट के बाहर से लोगों को हटाने की कोशिश की लेकिन कोई हिलने को राजी नहीं था, जिसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. सैकड़ों के भीड़ के बीच लाठीचार्ज की वजह से भगदड़ मच गई. इस पूरे वाकये का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है.


ये भी पढ़ें- घर पर फटी पुरानी टी-शर्ट पहने फिरते हैं Salman Khan? वायरल फोटो में दिखा आम आदमी वाला लुक


फैंस पर लाठीचार्ज को लेकर सलमान की ओर से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. बात करें ईद की तो शाहरुख खान ने मन्नत की बालकनी में आकर आज अपने फैंस को ईद मुबारक कहा और आमिर खान ने अपने बेटों के साथ पपराजी को मिठाइयां बांटीं. इस दौरान आमिर अपने दोनों बेटों जुनैद और आजाद के साथ के साथ दिखाई दिए. आमिर ने ईद पर अपने दोनों बेटों के साथ जमकर फोटोशूट भी करवाया, जिसमें तीनों ट्विनिंग करते दिखाई दिए.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.