बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. एक्टर को कई बार बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. वहीं, एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक्टर को धमकी भरा मैसेज मिला है. दरअसल, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान के लिए गुरुवार रात 12 बजे धमकी भरा मैसेज भेजा गया है. इस मैसेज में एक गाने के बारे में बात हो रही है और उसी को लेकर बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है.
बिश्नोई गैंग ने उस धमकी भरे मैसेज में लिखा-एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा. गाना लिखने वाले की हालत ऐसी होगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है तो बचा ले उन्हें. वहीं, इस मैसेज के मिलने के बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिस नंबर से यह मैसेज भेजा गया है, पुलिस उसे ट्रेस करने में लगी हुई है. बता दें कि यह धमकी भरा मैसेज एक गाने के सिलसिले में है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम इस्तेमाल किया गया है. हालांकि यह कौन सा गाना है और किसने लिखा है. इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- Salman,Shah Rukh के अलावा बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद इन स्टार्स को मिली Lawrence Bishnoi गैंग से धमकियां
सिकंदर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त सलमान
लगातार मिल रही धमकियों के बाद भी सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं. इन दिनों वह हैदराबाद में शूट कर रहे हैं. इसके अलावा वह बिग बॉस 18 भी कड़ी सुरक्षा के बीच शूट कर रहे हैं. हालांकि इस सप्ताह वीकेंड का वार में एकता कपूर और रोहित शेट्टी पहुंचेगे. जिसका हाल ही में प्रोमो भी रिलीज हो चुका है.
यह भी पढ़ें- Salman Khan को मिल रही धमकियों से पड़ा मेंटल हेल्थ पर असर? अब कैंसिल हुई इस फिल्म की शूटिंग
कई महीनों से लगातार मिल रही धमकियां
बता दें कि अप्रैल के महीने में सलमान खान के बांद्रा वाले गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस दौरान सलमान अपने घर में मौजूद थे. हालांकि बाद में उन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मार हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद एक्टर को भी कई बार धमकियां मिली. साथ ही 5 करोड़ की फिरौती की भी मांग की. 5 करोड़ की फिरौती और धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया. ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार इस तरह के धमकी भरे मैसेज सलमान के नाम पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिल रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.