'2 करोड़ दो, नहीं तो...' Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार कर डाली ये मांग

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 30, 2024, 10:57 AM IST

Salman Khan सलमान खान 

Salman Khan को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. उस शख्स ने एक्टर से 2 करोड़ रुपये की मांग की है. यहां जानें आखिर क्या है पूरा मामला.

बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. उन्हें आए दिन धमकियां मिलती रहती हैं. वहीं बीते दिनों एनसीपी के नेता और सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद एकटर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई. वहीं अब उन्हें कथित तौर पर एक बार फिर जान से मारने की धमकी (Salman Khan death threats) मिली है. एक अज्ञात कॉलर ने 2 करोड़ रुपये मांगे हैं. पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सलमान खान को जान से मारने की धमकियों का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को आज यानी बुधवार को एक गुमनाम मैसेज में धमकी दी गई कि अगर 2 करोड़ रुपये की फिरौती नहीं मिली तो एक्टर को मार दिया जाएगा. पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.

पुलिस ने जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किय है. ये घटना एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने के बाद सामने आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें: Salman Khan-Zeeshan Siddique को दी थी जान से मारने की धमकी, अब नोएडा से हुआ गिरफ्तार

बता दें कि सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. बीते दिनों बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इसके बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. हाल ही में धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपी की पहचान 20 साल के गुरफान खान के रूप में हुई है.

वहीं काम को लेकर बात करें तो सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 18 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. वीकेंड के वार में वो जमकर घरवालों की क्लास लगाते दिख रहे हैं. वहीं वो सिकंदर फिल्म की शूटिंग में भी बिजी है जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.