Salman Khan ने जीता नन्हें फैंस का दिल, टाइगर 3 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर पहुंचे भाईजान, जमकर की मस्ती

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 15, 2023, 10:17 AM IST

Tiger 3 Salman Khan (pc: Viral Bhayani)

बीते दिन चिल्ड्रन डे के मौके पर Salman Khan ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया. उन्होंने अपने नन्हे फैंस के लिए टाइगर 3 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. इसकी कई वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.  

डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) की स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को रिलीज हुई थी जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस में मूवी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी बीच भाईजान ने अपनी फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए छोटे छोटे फैंस के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग (Tiger 3 special screening) रखी. ये स्क्रीनिंग बीते दिन चिल्ड्रन डे के खास मौके पर रखी गई थी. 

भाईजान ने अपने नन्हे फैंस के लिए चीलड्रन्स डे को और भी खास बना दिया था. इस मौके पर उन्होंने जुहू में बच्चों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी और थिएटर में उनके साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान ढोल की थाप के साथ सलमान ने सिनेमा हॉल में धांसू एंट्री की. एक्टर इस दौरान बच्चों से मिलकर काफी खुश नजर आए. उन्हें बच्चों के साथ बातचीत करते देखा गया. साथ ही सलमान ने बच्चों के खूब सारी सेल्फी भी ली. 

इस दौरान कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग जमकर एक्टर की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो देख साफ जाहिर है कि सलमान खान को बच्चों से काफी लगाव है. फैंस भाईजान को 'डाउन टू अर्थ' से लेकर 'गोल्डन हार्ट' बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Tiger 3 Collection: बॉक्स ऑफिस पर टाइगर की दहाड़ जारी, Salman Khan की फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड 

बता दें कि टाइगर 3 को रिलीज हुए सिर्फ तीन दिन ही हुए हैं. दो दिन धांसू कमाई करने के बाद फिल्म तीसरे दिन भी नोट छाप रही है. ऐसे में फिल्म भारत में 150 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच रही है. टाइगर 3 ने तीसरे दिन सभी भाषाओं से 42.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

ये भी पढ़ें: सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली 10 फिल्में, Tiger 3 नहीं इस फिल्म ने रचा इतिहास

फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिली है. वहीं इमरान हाशमी ने विलेन की भूमिका निभाई है जिसकी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.