सलमान खान (Salman Khan) बीते लंबे वक्त से खबरों में चल रहे हैं. एक्टर के घर के बाहर अप्रैल के महीने में दो संदिग्धों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, अब मुंबई की एक स्पेशल अदालत ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बांद्रा वाले गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी से संबंधित इस मामले में एक नया अपडेट आया है. दरअसल, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ शुक्रवार को गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्य रोहित गोदेरा के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया था.
14 अप्रैल की गोलीबारी की घटना के संबंध में इस महीने की शुरुआत में मुंबई पुलिस के द्वारा दायर आरोप पत्र में लॉरेंस बिश्नोई के साथ गोदेरा और अनमोल को फरार आरोपी के रूप में दिखाया गया है. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों अहमदाबाद की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद है. पुलिस के अनुसार माना जा रहा है कि अनमोल और गोदेरा कनाडा में हैं.
यह भी पढ़ें- 58 साल की उम्र में भी क्यों सिंगल हैं Salman Khan, पिता Salim Khan ने बताई वजह
नमोल और गोडेरा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
वहीं, अभियोजन पक्ष के आवेदन को स्वीकार करते हुए, महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनिय(मकोका) मामले के स्पेशल न्यायाधीश बीडी शेल्के ने अनमोल और गोडेरा के खिलाफ स्थायी गैर जमानती वारंट जारी किया है. मामले में छह लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- 'Lawrence Bishnoi मुझे मारना चाहता है..', 1735 पेज की चार्जशीट में Salman Khan ने किए चौंकाने वाले खुलासे
फायरिंग केस में गिरफ्तार हुए 6 आरोपी
बता दें कि विक्की गुप्ता और सागर पाल ने कथित तौर पर 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चलाई थीं. दोनों बाकई चलाने के बाद फरार हो गए थे. हालांकि पुलिस ने दोनों ही बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया था. इन दोनों बदमाशों समेत, सोनू कुमार बिश्नोई, मोहम्मद रफीक चौधरी और हरपाल सिंह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. एक अन्य आरोपी अनुज कुमार थापन ने कथित तौर पर पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.