Salman, Hrithik और Tiger को गुटखे का प्रचार करना पड़ा भारी, 3 पूर्व क्रिकेटर्स समेत भेजा गया लीगल नोटिस

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Dec 29, 2023, 07:41 AM IST

Salman Khan Hrithik Roshan Tiger Shroff

सलमान खान(Salman Khan) ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan), टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) समेत 3 भारतीय पूर्व क्रिकटर्स को गुटखा प्रचार मामले में लीगल नोटिस भेजा गया है.

डीएनए हिंदी: सलमान खान(Salman Khan) को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, इन दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज गुटखा का प्रचार प्रसार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले में पहले भी कई सितारें फंस चुके हैं, जिन्हें गुटखा का प्रचार करने पर नोटिस जारी किया गया है. वहीं, एक बार फिर से ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan), टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) और सलमान खान को गुटखा कंपनी का प्रचार करने पर लीगल नोटिस भेजा गया है. इसके साथ ही इस लिस्ट में 3 भारतीय पूर्व क्रिकटर्स का नाम भी शामिल है. 

दरअसल, लखनऊ कोर्ट के वकील मोतीलाल यादव के द्वारा इन तीन बॉलीवुड सितारों समेत, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, कपिल देव और सुनील गावस्कर को भी नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार को भी गुटखा का प्रचार करने पर लीगल नोटिस जारी किया जा चुका है. वहीं, गुटखा का प्रचार करने पर अक्षय कुमार को लोगों ने काफी ट्रोल भी किया था, जिसके बाद उन्होंने ये कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया था.

ये भी पढ़ें-बर्थडे पर मिले फैंस के प्यार से गदगद हुए सलमान, फैंस का यूं किया शुक्रिया   

वहीं, लखनऊ हाईकोर्ट के वकील मोतीलाल ने अपने लीगल नोटिस में इन सभी सेलिब्रिटीज को लेकर लिखा है- कि वे अगले 15 दिनों के भीतर इन गुटखा कंपनियों के साथ प्रचार के कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त करें. वहीं, अगर ऐसा नहीं होता है, तो मामला की सुनवाई कोर्ट में की जाएगी. इसके साथ ही ये भी लिखा है, जो मामला कोर्ट में चल रहा है, उसे कंटेप्ट के रूप में इन सितारों का नाम शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही सभी के खिलाफ एक नई पीआईएलल भी दायर की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Dunki vs Salaar: कमाई के मामले में कौन किससे आगे, यहां जानें पूरा गणित

इस दिन होगी मामले की सुनवाई

वहीं, बीते दिनों इलाहाबाद कोर्ट के द्वारा शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार को जो नोटिस भेजा  गया था. उसपर केंद्र सरकार के वकील के द्वारा इस याचिका को लखनऊ पीठ को खारिज करने को कहा गया था. जिसके पीछे बताया गया था कि इस मामले की सुनवाई उच्चतम न्यायालय में हो रही है. जिसके कारण उसे खारिज किया गया था. बता दें कि इस मामले में की सुनवाई अगले साल 9 मई 2024 को होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.