डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. लाखों करोड़ों लोग उनके दीवाने हैं और एक्टर की एक झलक पाने के लिए तरस जाते हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर से सलमान खान का एक फैन (Salman Khan Fan) हाल ही में उनसे मिलने पहुंचा. खास बात तो ये है कि ये शख्स ट्रेन या बस से नहीं बल्कि 1100 किलोमीटर का सफर तय करते साइकिल से सुपरस्टार से मिलने के लिए मुंबई पहुंचा. फैन काफी लकी था, सलमान खान उस समय अपने घर पर मौजूद थे और उन्होंने अपने इस से मुलाकात कर उनसे बातचीत की और फोटो भी क्लिक की .
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनका ये जबरा फैन नजर आ रहा है. साथ ही उस फैन की साइकिल भी देखी जा सकती है. सलमान के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा है, 'जबलपुर निवासी समीर मेगास्टार से मिलने के लिए 1100 किमी का सफर तय कर मुंबई पहुंचा.'
तस्वीर में, साइकिल पर एक बोर्ड पर लिखा है, "चलो उनको दुआएं देते चले. जबलपुर से मुंबई, दीवाना मैं चला." कहा जा रहा है कि ये शख्स सलमान खान के बर्थडे के मौके पर उनसे मिलने पहुंचा था. इससे ये तो साफ है कि उनके फैंस के मन में उनके लिए प्यार की कोई कमी नहीं है. दोनों ने साथ में फोटो खिंचवाई, जिसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया.
ये भी पढ़ें: Salman Khan: बर्थडे पार्टी में एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी को Kiss करते दिखे सलमान, Photos देख लोग बोले 'भाईजान को हो गया प्यार'
27 दिसंबर को सलमान खान ने अपना 57वां बर्थडे सेलीब्रेट किया. इस खास दिन को सलमान ने अपने परिवार के साथ मिलकर मनाया है. सलमान को सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ बर्थडे विशेज मिलीं. इसके साथ ही कई लोग उनके घर के बाहर भी जमा हो गए. सलमान को जब पता चला कि उनके फैंस बाहर उन्हें बर्थडे विश करने के लिए आए हैं तो वो बालकनी में फैंस को ग्रीट करने के लिए पहुंच गए. हालांकि, सलमान के घर के बाहर फैंस पर पुलिस लाठी चार्ज करती दिखाई दी जिससे बवाल हो गया था.
ये भी पढ़ें: Salman Khan की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan को धूल चटा सकती है Aishwarya की Ponniyin Selvan 2, जानें वजह
बर्थडे पर सलमान की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों फैन उसके बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे. इस पल को कैद किया गया और एक्टर ने इसे शेयर किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.