सलमान खान (Salman Khan) ने फैंस के लिए इस साल की ईद को खास बना दिया है. इसी साल ईद (Salman Khan eid 2024 wishes) के मौके पर एक्टर की कोई फिल्म नहीं आ रही थी जिससे फैंस काफी निराश थे पर भाईजान ने अगली ईद का इंतजाम कर दिया है. उन्होंने अपनी नई फिल्म (Salman Khan new film announced) का ऐलान कर दिया है और इस खास मौके पर फैंस को ईदी दी है. वो अब सिकंदर (Salman Khan as Sikander) बनकर पर्दे पर छाने वाले हैं.
सलमान खान ने 11 अप्रैल यानी ईद के मौके पर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. इसके टाइटल की घोषणा के साथ ही पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा 'इस ईद 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' को देखो और अगली ईद सिकंदर से आ कर मिलो. आप सभी को ईद मुबारक!'
साफ तौर पर अब इस फिल्म में सलमान खान सिकंदर बनकर पर्दे पर छाने वाले हैं. इसे एआर मुरुगादॉस डायरेक्ट करने वाले हैं. वहीं साजिद नाडियाडवाला ने प्रोडक्शन की कमान संभाली है. फिलहाल फिल्म को लेकर बाकी डिटेल सामने नहीं आई हैं.
ये भी पढ़ें: घर पर फटी पुरानी टी-शर्ट पहने फिरते हैं Salman Khan? वायरल फोटो में दिखा आम आदमी वाला लुक
जाने माने फिल्ममेकर हैं AR Murugadoss
एआर मुरुगादॉस ने आमिर खान और आसिन स्टारर फिल्म 'गजनी' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' का भी निर्देशन किया है.
इन फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं Salman
सिकंदर के अलावा भाईजान की झोली में और भी बड़ी फिल्में हैं. वो करण जौहर की 'बुल' में नजर आएंगे. इसके अलवा 'टाइगर वर्सेस पठान' और 'किक 2' जैसी मूवीज पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'भाईजान की तरफ से हम मांफी मांगते हैं', Anant Ambani की बर्थडे पार्टी में Salman Khan ने गाया ऐसा गाना, खूब हो रहे ट्रोल
ईद के मौके पर सिनेमाघरों मे रिलीज हुई ये फिल्में
ईद के मौके पर इस साल सलमान खान की कोई फिल्म नहीं आई थी जिससे फैंस काफी निराश हैं. हालांकि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां आज रिलीज हुई है. इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म मैदान भी थिएटर्स में चल रही है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.