डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों के साथ उनके दरियादिली के किस्से भी खूब मशहूर है. सलमान खान ने ना सिर्फ लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने में मदद की बल्कि उनके बुरे वक्त में भी उनकी काफी बार मदद भी की. फिल्म इंडस्ट्री के बाहर भी एक्टर कई बार चैरिटी करते हुए और अच्छे कामों के लिए जाने जाते हैं. आपको बता दें कि सलमान खान (Salman Khan paid hospital bills) बॉलीवुड स्टार से लेकर आम जनता तक के मसीहा बन चुके हैं. सलमान खान ने कहीं बच्चों की पढ़ाई के पैसे भरे तो कहीं किसी को गोद लिया. सलमान खान ने हर बारी अपने अच्छे कामों के चलते अपनी पहचान बनाई. हालांकि उन्होंने इस बात का क्रेडिट कभी नहीं लिया और ना कभी इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने इन लोगों की मदद की है. हाल ही में खबर आ रही है कि सलमान खान ने आशिकी फिल्म के हीरो राहुल रॉय की मदद की. आपको बता दें कि एक्टर को ब्रेन स्ट्रोक आया और वे हॉस्पिटल में भर्ती थे. जब सलमान खान को इस बात का पता चला तो उन्होंने उनके पूरे बिल भरने का जिम्मा लिया. क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं.
सलमान खान ने भरे हॉस्पिटल के बिल
आपको बता दें कि आशिकी फेम हीरो राहुल रॉय (Rahul Roy) की बहन ने सलमान को बताया कि LAC की शूटिंग के दौरान राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक हो गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल (Rahul Roy -Salman Khan) में भर्ती कराया गया. राहुल रॉय के दिल और दिमाग की एंजियोग्राफी हुई. कुछ वक्त राहुल को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में रखा गया. जहां करीब डेढ़ महीने तक राहुल रॉय का इलाज चलता रहा. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में एक्टर राहुल रॉय की बहन प्रियंका ने बताया कि सलमान खान ने अस्पताल का बिल भरा. राहुल की बहन प्रियंका ने आगे बताया कि सलमान खान ने खुद उनसे फोन कर कर पूछा कि आपको किसी और मदद की जरूरत तो नहीं. अगर आपको किसी भी मदद की जरूरत हो तो आप बेझिझक मुझे कॉल कर लीजिएगा. प्रियंका ने अपने दिए इंटरव्यू में सलमान खान को 'नगीने' का टैग भी दिया.
ये भी पढ़ें: राखी सावंत ने गरीब बच्चों में लुटाएं हजारों रुपये, वजह जान हैरान हुए फैंस
सलमान को बताया असली हीरो
एक्टर राहुल रॉय की बहन ने आगे बताया कि सलमान खान कभी भी इस बारे में मीडिया के सामने जिक्र नहीं करेंगे और ना ही उन्होंने आज तक किया है. हमने सलमान खान से मदद नहीं मांगी लेकिन परेशानी में वह आगे आकर हमारे साथ खड़े रहे. प्रियंका आगे कहती हैं यही वह चीज है जो आपको असल मायने में स्टार बनाती है. कैमरे के सामने खड़े होकर चार डायलॉग मारने से इंसान स्टार नहीं बनता.
ये भी पढ़ें: प्रभास की सालार की रिलीज से पहले मालामाल हुए मेकर्स, इतने करोड़ में बिके OTT राइट्स
राहुल रॉय ने भी सलमान को कहा Thanks!
आपको बताते चलें कि प्रियंका ने साथ-साथ राहुल रॉय ने भी सलमान खान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सलमान को लेकर हर कोई बोलता है कि वह ऐसा है वैसा है, झगड़ालू है, गुस्से वाला है, लड़ाई करता रहता है लेकिन मेरे लिए वह एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं. राहुल की तबीयर अब पहले से बेहतर है. इसके अलावा प्रियंका ने राहुल से कहा कि वे काम के लिए सलमान खान से संपर्क भी कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.