Satish Kaushik: मरने से पहले सतीश कौशिक ने Salman Khan से किया था ये वादा, एक्टर ने अब किया खुलासा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 19, 2023, 11:02 AM IST

'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के प्रमोशन के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को लेकर बात की है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के प्रमोशन में बिजी हैं. KKBKKJ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस बीच भाईजान ने दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को लेकर बात की है. सलमान खान ने बताया है कि मरने से पहले सतीश कौशिक ने उनसे एक वादा किया था जो अधूरा ही रह गया. आइए जानते हैं क्या था वो वादा-

दरअसल, हाल ही में 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने 20 साल पहले की अपनी सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' को याद किया. इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि उस वक्त फिल्म के डायरेक्टर सतीश कौशिक ने इसके लिए उनसे केवल एक लाइन के आइडिया पर डिसकशन किया था, जिसे सुनते ही सलमान समझ गए थे कि ये सुपरहिट आइडिया है. सलमान खान ने बताया, 'उनके निधन से पहले भी मेरे और उनके बीच बहुत अच्छे संबंध थे. उन्होंने मुझसे तेरे नाम के अगले पार्ट को लेकर भी बात की थी.'

यह भी पढ़ें- Satish Kaushik के जाने के बाद बर्थडे पर पत्नी ने यूं किया याद, बेटी का चेहरा देख बैठ गया लोगों का दिल

सलमान खान के मुताबिक, 'मैंने सतीश कौशिक से 'तेरे नाम' के सीक्वल लिए एक प्लॉट पर चर्चा की थी. 20 साल बाद कहानी में क्या हुआ होगा, इसे लेकर हमारी बात हुई थी. तब उन्होंने वादा किया था कि वो जल्द ही इसकी स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर देंगे.' आगे भावुक होते हुए सलमान खान ने कहा कि वो फ्यूचर में कभी आगे 'तेरे नाम' के सीक्वल को बनाने पर जरूर सोचेंगे.

गौरतलब है कि वेटरन एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 8 मार्च को निधन हो गया था. इस खबर के सामने आते ही दिवंगत डायरेक्टर के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. फिल्म इंडस्ट्री से सतीश कौशिक के कई दोस्त अभी भी उनके जाने के दुख से उबर नहीं पाए हैं.

यह भी पढ़ें- 'जा तुझे माफ किया', Satish Kaushik का फेवरेट गाना लगाकर Anupam Kher ने कहा आखिरी अलविदा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.