डीएनए हिंदी: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि एक्टर का प्रोडक्शन हाउस सुर्खियों में है. हाल ही में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस (Salman Khan's production company) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एक चेतावनी जारी की है. साथ ही लोगों से फर्जी कास्टिंग (Salman Khan fake casting) को लेकर आ रही कॉल को लेकर आगाह किया है.
सलमान खान फिल्म्स की ओर से एक ऑफिशियल बयान शेयर किया है. इसमें साफ किया है कि न तो वह और न ही उनकी प्रोडक्शन कंपनी किसी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रही है. साथ ही आगे कहा गया कि जो लोग सलमान या उनकी कंपनी के नाम का इस्तेमाल करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सलमान खान फिल्म्स के सोशल मीडिया हैंडल में लिखा 'यह स्पष्ट करना है कि न तो सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म्स वर्तमान में किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. हमने अपनी भविष्य की किसी भी फिल्म के लिए किसी भी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है. कृपया इस उद्देश्य के लिए आपके द्वारा प्राप्त किसी भी ईमेल या संदेश पर भरोसा न करें.'
इसके बाद सलमान खान फिल्म्स ने इस गतिविधि को करते पाए जाने वाले किसी भी पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी. उन्होंने आगे लिखा 'अगर कोई भी एक्टर का नाम गलत तरीके से उपयोग करते हुए पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'
ये भी पढ़ें: फिल्मों में असफल होने के बाद बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड्स चलाते हैं करोड़ों का बिजनेस
पहले भी दे चुके हैं वॉर्निंग
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने ऐसी चेतावनी दी है. पिछले साल जुलाई में भी सलमान खान फिल्म्स ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा था. तब एक्टर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा था कि उनका प्रोडक्शन हाउस इस समय किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहा है. सलमान ने कहा था कि जो लोग उनके या उनकी कंपनी के नाम का इस्तेमाल करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अपने बॉडीगार्ड को तगड़ी सैलेरी देते हैं ये 10 बॉलीवुड सेलेब्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.