डीएनए हिंदी: सलमान खान (Salman Khan) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. KKBKKJ में दोनों स्टार्स लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस बीच एक्ट्रेस ने दबंग खान को लेकर एक खुलासा किया है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान पूजा हेगड़े ने बताया कि शुरुआत में वे भी सलमान खान को 'भाई' कहकर ही बुलाया करती थीं.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने कहा, 'शुरू में जब मैं उनसे मिली तो मैंने भी उनको भाई बोला. ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई उन्हें यही कहकर पुकारता है. उन्हें भाई बोलना नेचुरल टेंडेसी है क्योंकि पूरी दुनिया उन्हें इसी नाम से बुलाती है. फिल्म में और सेट पर भी, हर कोई उन्हें भाईजान कहकर ही बुला रहा था. इसलिए मैंने भी उन्हें पहली बार भाई ही बोला.'
यह भी पढ़ें- Salman Khan को 25 साल छोटी Pooja Hegde से हो गया है प्यार? एक्ट्रेस ने अब जाकर तोड़ी चुप्पी
एक्ट्रेस ने कहा, 'फिल्म में तो अपने कैरेक्टर के चलते मैं उन्हें भाई नहीं बोल सकती थी लेकिन ऑफस्क्रीन गलती से भाई कह ही देती थी. तब सलमान खान ने मुझसे कहा कि मैं उन्हें सलमान कहकर भी बुला सकती हूं... मुझे लगा मैं ऐसा तो नहीं कर सकती हूं. फिर एक दिन मैंने उन्हें सलमान सर कहकर बुलाया तो वो मुझे पूजा मैम कहकर बुलाने लगे. मैंने उनसे ऐसा नहीं करने की गुजारिश की. इसके बाद तय हुआ कि मैं उन्हें एसके कहूंगी और अब मैं उन्हें SK कहकर ही बुलाती हूं.'
यह भी पढ़ें- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के लिए किसको मिले कितने पैसे, Salman Khan-Ram Charan की फीस का अंतर जान उड़ जाएंगे होश
बता दें कि हाल ही में 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, इसमें सलमान खान और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. ऐसे में फैंस ऑनसक्रीन इस जोड़ी को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), पलक तिवारी (Palak Tiwari), राघव जुयाल (Raghav Juyal), सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), जस्सी गिल (Jassie Gill), भूमिका चावला (Bhumika Chawla), विजेंदर सिंह (Vijender Singh) सहित कई सितारें नजर आने वाले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.