सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों उनके करीबी दोस्त, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui murder) की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद एक्टर और उनका परिवार काफी सदमे में है. कहा जा रहा था कि सलमान ने अपनी सारी मीटिंग रद्द कर दी थी. साथ ही लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की धमकी के बाद उनकी सुरक्षा कवर को बढ़ा दिया गया था. अब सिकंदर (Sikandar) फिल्म को लेकर बड़ी खबर आई थी.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बाद सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है. उनके घर के बाहर चप्पे चप्पे पर पुलिस है. लोगों को एक्टर के घर के बाहर सेल्फी लेने के लिए मना किया जा रहा है. वहीं अब फैंस को डर है कि उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग इस कारण कहीं टल ना जाए.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर की मानें तो सिकंदर फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को पुष्टि की है कि सेट पर भी एक्टर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सूत्र ने कहा 'सलमान के आसपास हमेशा सुरक्षाकर्मी पहले भी रहते थे पर अब 8-10 और सुरक्षाकर्मी जोड़े गए हैं. वे उनके आने से पहले रेकी के लिए आते हैं.'
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सहमा Khan परिवार, Arbaaz बोले 'हर कोई परेशान है'
सूत्र ने पोर्टल को आगे बताया कि फिल्म का शेड्यूल 1-2 दिन आगे पीछे हुआ था, लेकिन कोई बड़ी बात नहीं है. शेड्यूल प्रभावित हो सकता है पर ज्यादा नहीं होगा. नवंबर या दिसंबर तक शूटिंग खत्म होने की उम्मीद थी पर फिलहाल ये जनवरी तक खत्म हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Salman Khan की सिक्योरिटी हुई फुल टाइट, घर हो या मूवी सेट, चप्पे चप्पे पर पुलिस की है पैनी नजर
अगले साल ईद पर रिलीज होगी Sikandar
सलमान खान स्टारर सिकंदर अगले साल ईद पर यानी साल 2025 में रिलीज होगी. कई रिपोर्ट्स की मानें तो ये सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदॉस कर रहे हैं. सलमान के साथ लीड रोल में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. वहीं शरमन जोशी और काजल अग्रवाल भी अहम रोल में हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.