Salman Khan की जान को खतरा! Mumbai Police Commissioner से इसलिए की मुलाकात

Utkarsha Srivastava | Updated:Jul 22, 2022, 07:06 PM IST

Salman Khan: सलमान खान

Salman Khan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसनें वो मुंबई के पुलिस कमिश्नर (Mumbai Police Commissioner) से मुलाकात करके बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला हथियार लाइसेंस (Arms License) और उन्हें जान से मारने की धमकी से जुड़ा हुआ है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. बीते दिनों उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाला खत मिलने पर जबरदस्त बवाल हुआ था. इस केस की पड़ताल के दौरान लॉरेंस विश्नोई का नाम भी सामने आया था. हालांकि, सलमान ने अभी तक इस मामले पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. जहां एक तरफ लोग सलमान की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि वो मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे हैं.

दरअसल, हाल ही में सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान खान रेड कलर की शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहने एक बिल्डिंग से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. उनके आस-पास जबरदस्त सिक्योरिटी है और वो कैमरों की तरफ बिना देखे और बात किए सीधे गाड़ी में जाकर बैठते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है. हालांकि, बताया जा रहा है कि सलमान, मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मिलने गए थे.

 

 

ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai की जुबान पर सालों बाद Salman Khan का नाम, ये बात सुनकर गदगद हुए फैंस  

अभी तक सलमान ने खुद नहीं बताया है कि वो पुलिस कमिश्नर से मिलने क्यों गए थे लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो धमकी भरे खत के बाद जान के खतरे को लेकर घबरा गए हैं और  मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने इसलिए पहुंचे थे क्योंकि उन्होंने हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन जमा किया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Salman Khan ने 3 गुना बढ़ाई अपनी फीस, जानें अब क्या है उनकी डिमांड?

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों ने अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र भेजा था. ये गैंगस्टर विक्रम बराड़ की साजिश का हिस्सा था, जिसका मकसद सलमान खान और सलीम खान को डरा-धमका कर उनसे पैसे निकलवाना था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Salman Khan Mumbai Police Commissioner Bollywood Bollywood Actor