Salman Khan-Zeeshan Siddique को दी थी जान से मारने की धमकी, अब नोएडा से हुआ गिरफ्तार

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Oct 29, 2024, 02:07 PM IST

Salman Khan-zeeshan Khan

सलमान खान (Salman Khan) और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) को बीते दिनों एक शख्स ने धमकी दी, जिसके बाद अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

बीते लंबे वक्त से लगातार सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिल रही है. 12 अक्टूबर को सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद अब बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) और सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. वहीं, अब धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने हाल ही में नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को लेकर गई है. आरोपी की पहचान 20 साल के गुरफान खान के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार गुरफान ने सीधे तौर पर पैसे की मांग के लिए नहीं बल्कि परेशान करने के लिए फोन किया था. आरोपी को लग रहा था कि धमकी भर माहौल बनाने के साथ-साथ उसे पैसे भी मिल जाएंगे. हालांकि मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सारी जानकारी हासिल की. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- क्या करेंगे सलमान और सलीम खान? लॉरेंस के बाद Bishnoi समाज हुआ खिलाफ, माफी न मांगने पर दी धमकी

पुलिस कर रही जांच

गुरफान 20 साल का है और वह बरेली जिले का रहने वाला है. पुलिस ने उसे नोएडा के सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का फोन जब्त कर लिया है और उससे सभी डिटेल्स निकालने की कोशिश की जा रही है और इस पूरे मामले में फिलहाल गुरफान से पूछताछ हो रही है.

यह भी पढ़ें- Salman Khan ने ठुकराया था इन 7 फिल्मों का ऑफर, 5 रही थी ब्लॉकबस्टर

जीशान-सलमान को मिली थी धमकी

बता दें कि शुक्रवार की शाम को बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी को धमका भरा फोन आया था. यह कॉल उनके बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया था. फोन पर शख्स ने जीशान और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी और पैसे की भी मांग की थी. जिसके बाद जीशान के ऑफिस के कर्मचारियों ने यह जानकारी पुलिस को दी और शिकायत भी दर्ज करवाई. शिकायत के बाद निर्मलनगर पुलिस स्टेशन ने मामले की जांच करते हुए नोएडा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.