डीएनए हिंदी: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की कहानी पर बनी इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) से हुई. हालांकि रणबीर कपूर की फिल्म के आगे विक्की की फिल्म की कमाई फीकी पड़ गई है.
सैम बहादुर फिल्म ने पहले वीकेंड पर धीरे-धीरे ही सही पर ठाक-ठाक कमाई कर ली थी. वीकडे पर इसकी हालत खराब होने लगी. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबित सैम बहादुर ने 6.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. इसके बाद शनिवार को इसने 9 करोड़ कमाए और रविवार को 10.3 करोड़ रुपये की कमाई की.
चौथे दिन यानी सोमवार को सैम बहादुर की कमाई काफी नीचे गिर गई और इसने 3.50 करोड़ रुपये कमाए. वहीं पांचवे दिन इसने फिर 3.5 करोड़ की कमाई की. वहीं छठे इसने 3.30 करोड़ कमाए. कुल मिलाकर करीब 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 32 करोड़ और दुनियाभर में 45 करोड़ की कमाई कर डाली है.
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर के लिए ये एक्टर था पहली पसंद, इन कारणों से ठुकरा दी थी फिल्म
वहीं बात एनिमल की करें तो इसकी कमाई रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है.अब तक ये भारत में 282 करोड़ कमा चुकी और दुनियाभर में इसकी कमाई का आंकड़ा जल्द ही 500 करोड़ होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Sam Bahadur collection: एनिमल ने बिगाड़ा फिल्म की कमाई का खेल, इस OTT पर दिखाएगी दमखम, जानें डेट और टाइम
बता दें कि 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार अदा किया है. ये फिल्म पाकिस्तान के खिलाफ साल 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की कहानी है जिसमें सैम मानेकशॉ का भरपूर योगदान रहा है. एक्टर की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. विक्की के अलावा इस फिल्म मेंफातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई हैं. इसके अलावा सान्या मलहोत्रा विक्की कौशल की वाइफ की भूमिका में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.